बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में चलाता था सेक्स रैकेट, मोतिहारी में रिटायर्ड दारोगा दो महिलाओं संग गिरफ्तार

मोतिहारी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस ने सरगना रिटायर्ड दारोगा सहित दो महिला को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा
मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 10:39 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. सैक्स रैकेट का धंधा एक रिटायर्ड दारोगा करता था. पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिलाएं संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. गिरफ्तार रिटायर्ड दारोगा सत्येंद्र नारायण शर्मा उर्फ एसएन शर्मा जहानाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

मोतिहारी में सेक्स रैक्ट का खुलासा: दरअसल, सत्येंद्र नारायण शर्मा पुलिस नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहते हैं. जहां पुलिस ने छापेमारी की. घटना को लेकर नगर थाना की एसआई स्वेता कुमारी के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में एक घर में देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने छापेमारी कर दो महिला समेत सेक्स रैकेट धंधा करने वाले मुख्य सरगना रिटायर्ड दारोगा को गिरफ्तार किया.

"अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. वहां एक रिटार्यड दारोगा एसएन शर्मा समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. घर की तलाशी लेने पर कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

रिटायर्ड दारोगा समेत दो महिला गिरफ्तार: बताया जाता है कि सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में एसआई श्वेता कुमारी ने दलबल के साथ घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. फिर पुलिस पीछे के दरवाजे से घर में घुसी तो एक कमरे से एक पुरुष और एक महिला मिले. दोनों खुद को पति पत्नी बता रहे थे. वहीं दूसरे कमरे से एक अन्य महिला मिली जो संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने खुद को किरायेदार बताया लेकिन उसके पास से काफी आपत्तिजनक सामान मिले.

कमरे से मिला दो चेक: गिरफ्तार लोगों के मोबाइल से लड़कियों की तस्वीर जो लड़कियों की सौदेबाजी के सबूत भी मिले हैं. वहीं कमरे के तलाशी में हस्ताक्षरित दो चेक मिला. जिसमें एक चेक एक लाख रुपया का है और दूसरा चेक दो लाख रुपया का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details