नई दिल्ली/गाजियाबाद:एकरिटायर्ड इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है. हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही थी कि बंदूक साफ करते समय हादसा हुआ. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर की उम्र करीब 78 वर्ष थी.
मामला गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर 78 वर्षीय रामेश्वर दयाल बंदूक की गोली से मृत पाए गए. इस मामले को आत्महत्या बताया कहा रहा है. हालांकि आशंका यह भी थी कि जिस समय गोली चली वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है. आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 20 साल की सजा काटकर आए व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस