रेनवाल (जयपुर). बैंक व फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास विभिन्न पंचायतों व विभागों की 24 सील मोहर व 3 फर्जी पट्टे बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि फर्जी पट्टे मामले में पप्पू लाल वर्मा, रमेश कुमार वर्मा व राकेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी मामले खुलने की संभावना है.
क्या था मामला :11जून 2023 को भैंसलाना ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया कि पप्पू लाल वर्मा व अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों व शील मोहर से कूटकरण कर अपने नाम से फर्जी पट्टा तैयार कर उसका नवीनकरण कर लिया. उक्त फर्जी पट्टे पर लोन के लिए फिनोवा कैपिटल बैंक, फुलेरा में आवेदन कर दिया. पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि आरोपी फर्जी व कूटरचित पट्टे तैयार कर विभिन्न बैंकों व फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाते थे. लोन दिलवानें के एवज में मोटा कमीशन प्राप्त करते थे.