नोएडा : शुक्रवार से पूरे दिन के लिए एलिवेटेड पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक हटा दी जाएगी, लेकिन रात के समय पहले जैसा ही प्रतिबंध लागू रहेगा. एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इससे लोग सेक्टर 60 से सेक्टर 18 के बीच एलिवेटेड रोड पर वाहन चालक गाड़ी चला सकेंगे. यहां डायवर्जन के कारण सबसे ज्यादा जाम की स्थिति सेक्टर-31-25 चौराहे से डीपीएस नोएडा तक बन रही थी, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार से पूरे दिन के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा री-सर्फेसिंग (मरम्मत) का कार्य किया जा रहा है.
चौथे चरण में एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-31-25 से सेक्टर-18 तक प्रचलित री-सर्फेसिंग का कार्य पूरा हो जाने के कारण सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर रूट का डायवर्जन किया गया था, जिसे शुक्रवार को समाप्त कर दिया जाएगा. इसके बाद सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक एलिवेटेड रोड पर दोनों ओर से यातायात का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा.