बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक किशोर का खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बजरंगदल के जिला संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रामसनेहीघाट बाराबंकी निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने सहयोगी बृजेश कुमार वैश्य जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के साथ गुरुवार को बाराबंकी में निजी काम से गए थे. वे लोग जब नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के पास पहुंचे तो वहीं पर एक रेस्टोरेंट के बगल में मेडिकल स्टोर के पास वे दोनों लोग खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे. तभी एक लड़का हम लोगों के पास आया.
उसने बताया कि वह दलित है. करीब एक साल पहले कबाड़ी का काम करने वाले नगर कोतवाली के पीर बटावन निवासी मुर्शीद और मुर्शीद के पिता रियासत अली मेरे गांव में मिले थे. एक दो मुलाकातों के बाद मुर्शीद और उसके पिता ने उसे किसी बढ़िया काम में लगा देने की बात कहकर उसे बाराबंकी ले आए. बाराबंकी में इन लोगों ने उसे अफीफा रेस्टोरेंट में काम पर लगवा दिया.