पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में काफी वक्त से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मंगलवार रात थोड़ी राहत मिली. मंगलवार देर रात हुई बूंदाबांदी ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है. ठंडी हवा और बारिश के कारण मसौढ़ी में लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है.
सुबह 5 बजे तक होती रही बूंदाबांदी:दरअसल, पटना के ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी से लोगों को जल्द मानसून आने की उम्मीद दिख रही है. देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह 5 बजे तक होती रही, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली है.
खेतों में काम पर जुटे किसान:वहीं, दूसरी तरफ किसान भी अपने खेतों में खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में लग गए हैं. ठंडी हवाओं को देखते हुए सुबह से ही किसान अपने खेतों में काम पर जुट गए हैं. वहीं, आम आवाम इस बूंदाबांदी से राहत महसूस कर रही है.