राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल का जल स्तर 2.15 मीटर घटा, प्रशासन ने ली राहत की सांस, लेकिन खतरा बरकरार - HEAVY RAIN IN DHOLPUR - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

Chambal water level Decreased : मंगलवार को खतरे के निशान को पार कर चुका चंबल नदी का जलस्तर कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. नदी का जल स्तर 2.15 मीटर घटा है, लेकिन बारिश का दौर जारी होने के कारण खतरा अभी बरकरार है.

चंबल का जल स्तर 2.15 मीटर घटा
चंबल का जल स्तर 2.15 मीटर घटा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 7:29 PM IST

धौलपुर : बुधवार शाम को चंबल नदी का जल स्तर 2.15 मीटर कम हो गया, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि, हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से खतरा बना हुआ है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर बना हुआ है. आपदा प्रबंधन के इंतजाम तैनाती पर रखे गए हैं.

69 गांव पर बाढ़ संकट का खतरा:जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हुई बारिश की वजह से जिले से गुजर रही चंबल नदी मंगलवार को खतरे के निशान 130.79 मीटर से ऊपर बढ़कर 132.90 मीटर तक पहुंच गई थी. बुधवार शाम को चंबल के जल स्तर में गिरावट देखी गई है. मौजूदा वक्त में चंबल नदी का जल स्तर 129.85 मीटर है. चंबल के जल स्तर में गिरावट होने से नदी के आसपास बसे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. करीब 69 गांव पर बाढ़ संकट का खतरा बना हुआ था, लेकिन जल स्तर में गिरावट होने की वजह से फिलहाल खतरा टल गया है.

इसे भी पढ़ें.खतरे के निशान को पार कर गई चंबल नदी, 129.79 मीटर से बढ़कर 132.80 मीटर पहुंचा जल स्तर

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, सेल्फ डिफेंस, मेडिकल समेत अन्य विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. नदी के आसपास बसे गांव की पंचायतों के संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर एवं सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया गया है. चंबल नदी के गेज का हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है. चंबल के जल स्तर में गिरावट आई है, लेकिन खतरा बना हुआ है. चंबल नदी में मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, सबलगढ़ और हाड़ौती क्षेत्र का पानी प्रवेश करता है. इसके अलावा काली सिंध एवं पार्वती नदी भी चंबल से जुड़ जाती हैं. ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details