चंडीगढ़: हरियाणा की एक खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं. हरियाणा विधानसभा में बीजेपी का पूर्ण बहुमत है, इसके चलते विपक्ष की तरफ से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था. जिसके बाद आज शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को राज्यसभा सदस्य बनने का प्रमाण पत्र दिया.
"पीएम मोदी और जनता का धन्यवाद करती हूं" : इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने मुझे राज्यसभा के लायक समझा, निर्विरोध निर्वाचन के लिए मैं जनता का भी धन्यवाद करती हूं. मेरा मकसद लोगों से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाने का रहेगा.
"महिलाओं के मुद्दे राज्यसभा में उठाउंगी" : उन्होंने कहा कि 9 साल मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर काम किया है. महिलाओं के मुद्दे भी राज्यसभा में उठाना भी मेरी जिम्मेदारी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं के लिए जो योजनाएं चल रही है, उन्हें घर-घर पहुंचने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं बहुत आगे हैं. लेकिन समानता की अभी भी जरूरत है. समानता समाज की सोच के ऊपर निर्भर करती है. मेरी कोशिश अच्छे काम कर समाज की सोच बदलने की रहेगी.