नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को विमानों का ट्रायल शुरू हुआ. इंडिगो का विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पहला व्यवसायिक विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा. इसके बाद उसकी जांच की गई और उसके बाद विमान ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी. इस मौके पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज ट्रायल शुरू हो गया. आज यहां पर एक इंडिगो फ्लाइट सफलतापूर्वक रनवे पर उतारी गई. इसके बाद फ्लाइट पर वाटर कैनन की गई और फ्लाइट की जांच की गई. फ्लाइट की जांच में भी सभी टेक्निकल चीजें सही पाई गई हैं. अब जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीजीसीए में जमा की जाएगी और फिर उसके बाद एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी.
एयरपोर्ट से क्षेत्र का काफी विकास होगा: इस मौके पर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज मेरे जीवन में बहुत खुशी का दिन है. जो पौधा हमने छोटा सा लगाया था आज वह बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही किसानों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नोएडा एयरपोर्ट में अपना योगदान दिया है. इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ और इस क्षेत्र के विकास को अब पंख लगेंगे. एयरपोर्ट के बन जाने से यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही किसानों की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ रहे हैं, जिसके बाद यहां के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी.