बालोतरा. जिले से गुजर रहे मेगा हाइवे पर मंगलवार शाम को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे हजारों लीटर तेल सड़क पर पानी की तरह बह गया. इस हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इस हादसे से अभी उभरे भी नहीं थे कि फिर एक हादसा हो गया. दरअसल, टैंकर को हाइवे से हटाने के लिए लाई गई दो क्रेन भी टैंकर को ऊपर उठाते वक्त पलट कर नीचे गिर गई. क्रेन के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. टैंकर को उठाते वक्त क्रेन के पलटने का वीडियो भी सामने आया है. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को हाइवे से हटाया गया.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार सारण ने बताया कि जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास मंगलवार शाम को मेगा हाइवे पर गोलाई में अचानक रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. घुमावदार मोड़ की वजह से यह हादसा हुआ. टैंकर पंजाब से गुजरात के मेहसाणा की तरफ जा रहा था. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टैंकर के ड्राइवर को बाहर निकलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद सिणधरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हाइवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.