राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा के मेगा हाइवे पर बेकाबू होकर पलटा टैंकर, चालक ने कूदकर बचाई जान - Road Accident in Balotra - ROAD ACCIDENT IN BALOTRA

Oil tanker overturned on the highway, बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाइवे पर मंगलवार शाम को एक रिफाइंड तेल से भरा टैंकर घुमावदार मोड़ की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर को हटाने आई दो क्रेन भी अचानक पलट कर नीचे गिर गई. इस दौरान क्रेन के ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

REFINED OIL TANKER OVERTURNED
रिफाइंड तेल का बेकाबू टैंकर पलटा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 10:48 AM IST

रिफाइंड तेल का बेकाबू टैंकर पलटा

बालोतरा. जिले से गुजर रहे मेगा हाइवे पर मंगलवार शाम को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे हजारों लीटर तेल सड़क पर पानी की तरह बह गया. इस हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इस हादसे से अभी उभरे भी नहीं थे कि फिर एक हादसा हो गया. दरअसल, टैंकर को हाइवे से हटाने के लिए लाई गई दो क्रेन भी टैंकर को ऊपर उठाते वक्त पलट कर नीचे गिर गई. क्रेन के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. टैंकर को उठाते वक्त क्रेन के पलटने का वीडियो भी सामने आया है. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को हाइवे से हटाया गया.

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार सारण ने बताया कि जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास मंगलवार शाम को मेगा हाइवे पर गोलाई में अचानक रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. घुमावदार मोड़ की वजह से यह हादसा हुआ. टैंकर पंजाब से गुजरात के मेहसाणा की तरफ जा रहा था. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टैंकर के ड्राइवर को बाहर निकलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद सिणधरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हाइवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें :कांडला हाइवे पर ट्रेलर और टैंकर में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक व्यक्ति जिन्दा जला - accident on kandla highway

पुलिस ने मेगा हाइवे पर जाम खुलवाने के लिए पलटे हुए टैंकर को सीधा करके हटाने के लिए दो हाइड्रा क्रेन मंगवाई. टैंकर को रस्सों से बांधकर सीधा करते समय सड़क पर तेल फैला होने के कारण दोनों क्रेन पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान क्रेन से ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने दो अन्य क्रेनों की मदद से नीचे गिरे वाहनों को सीधा करके हाइवे का रास्ता खुलवाया. पुलिस के अनुसार 1 घंटे तक हाइवे जाम रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details