नई दिल्ली :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट किया जाना है. इसके लिए पांच बार टेंडर निकाला गया लेकिन रीडेवलपमेंट का टेंडर अभी तक पास नहीं हो सका है. अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की ओर से परियोजना प्रबंधन सलाहकार की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस पद पर नियुक्ति के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के विभिन्न चरणों में रीडिवेलपमेंट के लिए दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा.
रीडिवेलपमेंट के दौरान कई ट्रेनों को दूसरे रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा
रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट के दौरान यहां से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को दूसरे रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा. कई चरण में रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम किया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रीडेवलपमेंट कर विश्व स्तरीय बनाने के लिए सितंबर 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने योजना को स्वीकृति दी थी. फरवरी 2023 में ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम शुरू हो जाना था.
रीडेवलपमेंट का काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर
पहले रीडेवलपमेंट का काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर प्रस्तावित किया गया था. इसके बाद 5000 करोड रुपए में काम को प्रस्तावित किया गया, लेकिन निश्चित राशि में कोई एजेंसी काम करने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद इस काम के लिए 8000 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई. इसका टेंडर नहीं हो सका है. इसके बाद आरएलडीए की ओर से कई चरणों मे रीडिवेलपमेंट करने की योजना बनाई गई.
मल्टी मॉडल ट्रांसिट हब विकसित करने के लिए 440 करोड़ की टेंडर
पहले चरण में पहाड़गंज की ओर मल्टी मॉडल ट्रांसिट हब विकसित करने के लिए 440 करोड़ की टेंडर निकाला जा चुका है. यह काम पूरा होने के बाद अन्य काम के लिए टेंडर निकाला जाएगा. लेकिन अभी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की परियोजना को धरातल पर उतरने के लिए आरएलडीए की ओर से अब परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर निकाल गया है.
ट्रांसपोर्ट हब के रूप में बनेगा स्टेशन :
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान के अनुसार करीब 12 लाख वर्ग मीटर में निर्माण कार्य प्रस्तावित है. प्रस्तावित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में दो आगमन और दो प्रस्थान के गेट होंगे इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कार्यालय, होटल, आवासीय परिषद आदि बनाए जाएंगे. रेलवे स्टेशन को सिटी बस मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो के साथ एकीकृत कर अत्यधिक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा.
रेलवे स्टेशन से चार लाख यात्रियों का है आवागमन :
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निर्माण सन 1926 में दिल्ली के पहाड़गंज और अजमेरी गेट के बीच शुरू हुआ था सन 1931 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में 16 प्लेटफार्म है यहां से रोजाना करीब 335 ट्रेनों का आवागमन होता है करीब 4 लाख यात्री यहां से आवागमन करते हैं.
ये भी पढ़ें :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटाए गए बैरियर, पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री
निर्माण कार्य के दौरान शिफ्ट की जाएगी ट्रेनें :
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के दौरान ट्रेनों को अन्य रेलवे स्टेशनों से संचालित करना पड़ेगा. आनंद विहार सराय काले खान पुरानी दिल्ली और बिजवासन रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा. रीडिवेलपमेंट का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों को दोबारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :बिजवासन बनेगा दिल्ली का पांचवां सबसे बड़ा स्टेशन, टर्मिनल भी हो रहा तैयार