रांची: झारखंड से सटे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर बने निम्न दबाव (लो प्रेशर ) के प्रभाव से कल से पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड के इलाकों में अच्छी वर्षा हुई है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार यह निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में डीप डिप्रेशन में बदलकर और गंभीर हो जाएगा, इस सिस्टम का मूवमेंट पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर है.
मौसम केंद्र निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार कल जहां दुर्गापुर, आसनसोल और उससे सटे झारखंड के इलाके जैसे पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर में कल से अच्छी वर्षा हुई है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि इस सिस्टम की वजह से आज पलामू प्रमंडल के जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला में अत्यंत भारी बारिश (एक्सट्रीम हैवी रेन) होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं पलामू प्रक्षेत्र से सटे जिलों जैसे कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी, सिमड़ेगा जिले में भारी वर्षा का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. देवघर जामताड़ा और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि राज्य में कोल्हान के कुछ जिलों और संथाल के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में भारी, अत्यधिक भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
निचले इलाके, कच्चे घर और पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह
मौसम केंद्र, रांची ने राज्य में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट वाले जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील जारी की गई है.
उफान मार रही हैं स्वर्णरेखा-हरमू