झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से सावधान रहने की अपील - Red alert for rain in Jharkhand - RED ALERT FOR RAIN IN JHARKHAND

Red alert for rain in Jharkhand. मौसम विभाग ने झारखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके लिए कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

Red alert for rain in Jharkhand
Red alert for rain in Jharkhand (Red alert for rain in Jharkhand)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 4:49 PM IST

रांची: झारखंड से सटे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर बने निम्न दबाव (लो प्रेशर ) के प्रभाव से कल से पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड के इलाकों में अच्छी वर्षा हुई है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार यह निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में डीप डिप्रेशन में बदलकर और गंभीर हो जाएगा, इस सिस्टम का मूवमेंट पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर है.

मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद का बयान (ईटीवी भारत)

मौसम केंद्र निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार कल जहां दुर्गापुर, आसनसोल और उससे सटे झारखंड के इलाके जैसे पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर में कल से अच्छी वर्षा हुई है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि इस सिस्टम की वजह से आज पलामू प्रमंडल के जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला में अत्यंत भारी बारिश (एक्सट्रीम हैवी रेन) होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (ईटीवी भारत)

वहीं पलामू प्रक्षेत्र से सटे जिलों जैसे कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी, सिमड़ेगा जिले में भारी वर्षा का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. देवघर जामताड़ा और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि राज्य में कोल्हान के कुछ जिलों और संथाल के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में भारी, अत्यधिक भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

निचले इलाके, कच्चे घर और पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह

मौसम केंद्र, रांची ने राज्य में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट वाले जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील जारी की गई है.

उफान मार रही हैं स्वर्णरेखा-हरमू

रांची और आसपास के जिलों के हो रही लगातार बारिश से जहां डैम में जलस्तर काफी बढ़ा है. वहीं, इस मानसून में पहली बार हरमू और स्वर्णरेखा नदी में उफान देखा जा रहा है. निवारणपुर और हिंदपीढ़ी के पास तो हरमू नदी का पानी पुलिया से ऊपर बह रहा है.

ये भी पढ़ें:

बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु सावधान! देवघर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, रोड पर बह रहा नाली का पानी - Rain in Deoghar

पलामू में मूसलाधार बारिश, निचले इलाके के घरों के भरा पानी, किसानों के खिले चेहरे - Rain in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details