बाड़मेर: मौसम विभाग ने बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच जिला कलेक्टर ने वीडियो संदेश जारी कर आमजन से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने अपील की है.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर सहित जोधपुर और जैसलमेर में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है. इसमें भारी बारिश होने की संभावना है. बाड़मेर में पिछले तीन -चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है. विभाग ने सोमवार शाम 5 बजे से आगामी तीन घंटों तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें बाड़मेर में भारी होने बारिश की चेतावनी दी गई है.
पढ़ें: पूर्व से पश्चिम तक बारिश का दौर जारी, तीन जिलों में रेड अलर्ट, रेगिस्तानी इलाकों में भी जमकर बरसे मेघ
कलेक्टर ने वीडियो के जरिये की अपील: जिला कलेक्टर निशांत जैन ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद वीडियो संदेश जारी कर आमजन से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आपदा प्रबंधन के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. पटवारी, ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंचों के सहयोग से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने आमजन से सतर्क रहकर सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है. बता दें कि जिले में हो रही बारिश हो मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया था.