छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में भर्तियां, जानिए पूरी जानकारी

धमतरी में नौकरी का मौका है. बेरोजगार युवक और युवतियां इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारी जानिए.

Recruitment in Livelihood College
लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में निकली भर्तियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

धमतरी :जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य एवं अनुभवी लोगों की जरुरत है.जिसके लिए अंशकालीन, पूर्णतः अस्थाई प्रशिक्षक का चयन वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार ) के माध्यम से किया जाना है. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी में होगा.

क्या योग्यता मांगी गई ? :इस भर्ती के बारे में सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आगामी 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विषय में आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक अर्हताधारी इच्छुक आवेदक नियत तिथि को लाइवलीहुड कॉलेज में बायोडाटा एवं आवेदन के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी जा रही है.

लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में निकली भर्तियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

इस संबंध में अधिक जानकारी और नियम एवं शर्तों के लिए जिले की वेबसाइट https:dhamtari.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसके अलावा जिला प्रशासन की मदद से निजी उपक्रमों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. जिसकी मदद से कई बेरोजगारों को मौके पर ही रोजगार मिलता है.

आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी का मौका (ETV BHARAT)

धमतरी में आंगनबाड़ी में निकली भर्तियां:धमतरी में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है. कुल दो पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस पोस्ट के लिए तीन दिसंबर तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदिका उसी ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए. परियोजना अधिकारी सोमेंद्र साहू ने इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को दी है.

7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए टामन सिंह सोनवानी, पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष पर रिश्वत का आरोप

बलौदाबाजार आगजनी केस: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी गिरफ्तार

बस्तर का धुड़मारास UNWTO के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में शामिल

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details