ETV Bharat / state

प्रेमिका से बातचीत करने से रोका, प्रेमी ने बुजुर्ग ससुर को उतारा मौत के घाट - BEMETARA CRIME

बेमेतरा पुलिस ने हत्या के मामले में क्या कार्रवाई की है, जानिए

BEMETARA CRIME
बेमेतरा क्राइम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:13 AM IST

बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर में 31 दिसंबर की रात 65 साल के एक बुजुर्ग को जले हुए अवस्था में बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को रायपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग ने मौत से पहले पुलिस को अपना बयान दिया, जो काफी डराने वाला था.

मृत बुजुर्ग ने पुलिस को दिया बयान: 65 साल के बुजुर्ग का नाम द्वारिका सेन है. जो अब इस दुनिया में नहीं है. जलने से उसकी मौत हो गई. मरने से पहले बुजुर्ग ने पुलिस को उसकी हालत के जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में बताया. द्वारिका सेन के दिए बयान के बारे में बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया. " द्वारिका सेन की बहू का गांव के रोशन साहू से संबंध था. दोनों आपस में एक दूसरे से बात करते थे और मिलते थे. जिसे लेकर द्वारिका सेन उन्हें मना करता था. लेकिन वे नहीं माने. इस बात को लेकर द्वारिका सेन ने अपनी बहू से मारपीट की थी. इस बात से नाराज रोशन साहू ने द्वारिका सेन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. " पुलिस को ये बयान देने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.

बेमेतरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

31 दिसंबर को क्या हुआ था: 31 दिसंबर की रात 9 बजे रोशन साहू, द्वारिका सेन के घर गया. द्वारिका से अपने बहू से पूछा कि रोशन घर क्यों आया था तो वो अपने ससुर से झगड़ा करने लगी और अपने मायके चली गई. उसी रात करीब 1 बजे जब द्वारिका सेन बाथरूम जाने के लिए उठा तो देखा कि आंगन में रोशन साहू छिपकर बैठा है. रोशन साहू ने द्वारिका पर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा दी. जिससे द्वारिका झुलस गया और आरोपी रोशन मौके से फरार हो गया. घटना के बाद भाई के लड़कों ने द्वारिका को अधजले हालत में आनन फानन में बेमेतरा अस्पताल पहुंचाया.

जलने से बुजुर्ग की मौत के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बैजलपुर निवासी 26 साल के रोशन साहू को धारा 103 (1)बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया. SDOP मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि बुजुर्ग पर मिट्टी तेल डालकर आगजनी कर हत्या करने वाले आरोपी रोशन साहू को सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

नए साल पर पुलिस को बड़ी सफलता, आरंग से नकली पुलिस को पकड़ा, किराए की गाड़ियां बेचने वाला भी अरेस्ट
दुर्ग जिले में 3 महीने में बढ़ा 20 प्रतिशत क्राइम, एसपी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम

बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर में 31 दिसंबर की रात 65 साल के एक बुजुर्ग को जले हुए अवस्था में बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को रायपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग ने मौत से पहले पुलिस को अपना बयान दिया, जो काफी डराने वाला था.

मृत बुजुर्ग ने पुलिस को दिया बयान: 65 साल के बुजुर्ग का नाम द्वारिका सेन है. जो अब इस दुनिया में नहीं है. जलने से उसकी मौत हो गई. मरने से पहले बुजुर्ग ने पुलिस को उसकी हालत के जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में बताया. द्वारिका सेन के दिए बयान के बारे में बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया. " द्वारिका सेन की बहू का गांव के रोशन साहू से संबंध था. दोनों आपस में एक दूसरे से बात करते थे और मिलते थे. जिसे लेकर द्वारिका सेन उन्हें मना करता था. लेकिन वे नहीं माने. इस बात को लेकर द्वारिका सेन ने अपनी बहू से मारपीट की थी. इस बात से नाराज रोशन साहू ने द्वारिका सेन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. " पुलिस को ये बयान देने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.

बेमेतरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

31 दिसंबर को क्या हुआ था: 31 दिसंबर की रात 9 बजे रोशन साहू, द्वारिका सेन के घर गया. द्वारिका से अपने बहू से पूछा कि रोशन घर क्यों आया था तो वो अपने ससुर से झगड़ा करने लगी और अपने मायके चली गई. उसी रात करीब 1 बजे जब द्वारिका सेन बाथरूम जाने के लिए उठा तो देखा कि आंगन में रोशन साहू छिपकर बैठा है. रोशन साहू ने द्वारिका पर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा दी. जिससे द्वारिका झुलस गया और आरोपी रोशन मौके से फरार हो गया. घटना के बाद भाई के लड़कों ने द्वारिका को अधजले हालत में आनन फानन में बेमेतरा अस्पताल पहुंचाया.

जलने से बुजुर्ग की मौत के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बैजलपुर निवासी 26 साल के रोशन साहू को धारा 103 (1)बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया. SDOP मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि बुजुर्ग पर मिट्टी तेल डालकर आगजनी कर हत्या करने वाले आरोपी रोशन साहू को सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

नए साल पर पुलिस को बड़ी सफलता, आरंग से नकली पुलिस को पकड़ा, किराए की गाड़ियां बेचने वाला भी अरेस्ट
दुर्ग जिले में 3 महीने में बढ़ा 20 प्रतिशत क्राइम, एसपी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.