धमतरी: बीते दिनों भखारा सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में कुछ आरोपियों ने तोड़फोड़, मारपीट, लूट की घटना को अंजाम दिया. 30 दिसंबर को पोषण लाल साहू ने इसकी रिपोर्ट भखारा थाना में की.
शराब दुकान में उत्पात: पोषण लाल साहू ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि धनराज उर्फ बुग्गी, प्रणय निर्मलकर उर्फ टेरगू और उसके 5-6 साथी रॉड और लोहे के डंडे लेकर भखारा शराब दुकान पहुंचे और मारपीट कर मोबाइल छीनकर ले गए. जिसके बाद धमतरी पुलिस ने अपनी जांच शुरू की.
धमतरी पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार: धमतरी पुलिस ने अंग्रेजी शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया. जिसके बाद आरोपी वेदनारायण उर्फ बेदू, हेम सागर मंडावी, दानेश्वर साहू उर्फ दानु, विनोद साहू और दो अन्य को पकड़कर थाने लेकर आई. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. घटना में 8 आरोपी शामिल है. जिनमें से 6 को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी नाबालिग है जो फरार है.
गुरुवार को भखारा पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला और सड़क पर कान पकड़कर उठक बैठक कराई. आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (02),351(2), 331(6)310 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है.
दो नाबालिग आरोपी फरार: कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि भखारा शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में लूट, मारपीट और गुंडागर्दी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सीसीटीवी के आधार पर 8 लोगों की पहचान हुई है. जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो नाबालिग हैं, जो फरार है, उनकी तलाश की जा रही है. मारपीट, लूट और गुंडागर्दी की धाराओं के तहत एफआईआर की गई है. भखारा के लोगों में मारपीट और लूट को लेकर आक्रोश था, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.