राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेठों के सेठ नाम से प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी के मंदिर में टूटा रिकॉर्ड, भंडार से 19 करोड़ 45 लाख का चढ़ावा निकला - Sanwaliya Seth Mandir - SANWALIYA SETH MANDIR

Offering in Sanwaliya Seth : कृष्णधाम सांवलियाजी के भंडार में चढ़ावा राशि की गिनती संपन्न हुई. इस बार चढ़ावा राशि 19 करोड़ के पार कर गई.

कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर
कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 9:44 AM IST

चित्तौड़गढ़ :मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गिनती पांच चरणों में संपन्न हो गई. इस महीने रिकॉर्ड चढ़ावा राशि निकाली, जो कि 19 करोड़ 45 लाख तक पहुंच गई. इसके साथ ही सोने के 95 किलो से अधिक चांदी निकली. भंडार और भेंट कक्ष से 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए की आय हुई है.

गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी से लेकर शनिवार तक भंडार से प्राप्त राशि की गणना शनिवार को पांच चरणों में संपन्न हो गई. पांचों चरणों की गणना करने के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 15 करोड़ 92 लाख 88400 रुपए के साथ ठाकुरजी के भंडार से 197 ग्राम सोना और 28 किलो 180 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई.

पढ़ें.श्री सांवलिया सेठ की दान पेटी से फिर बरसे करोड़ों रुपए, चौथे चरण में दान राशि पहुंची 15 करोड़ - Sanwaliya Seth Mandir

मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद और मनीआर्डर के रूप में 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए का चढ़ावा आया. भेंट कक्ष में 123 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 67 किलो 509 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. इस माह ठाकुरजी के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय दोनों को मिलाकर 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए प्राप्त हुए. मंदिर मंडल के सदस्य भाद्सोडा ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल सुथार के अनुसार भंडार से प्राप्त दान राशि अब तक का रिकॉर्ड है.

भंडार से निकलने वाली अब तक की सबसे अधिक दान राशि है. शनिवार को पांचवें व अंतिम चरण की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी सहित मंदिर मंडल और क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details