राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE : बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक पूरक परीक्षा 25 जुलाई से, यहां जानें बड़ा अपडेट - 12th Supplementary Exam - 12TH SUPPLEMENTARY EXAM

RBSE 12th Component Exam 2024, राजस्थान में बारहवीं कक्षा की प्रयोगिक पूरक परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होने जा रही है. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा 2024 का नामांकन, परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र की सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

12th Supplementary Exam
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 6:27 PM IST

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से उच्च माध्यमिक (12th क्लास) प्रायोगिक पूरक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी. परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों की सूचना और प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा 2024 का नामांकन, परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र की सूचना प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ ही संबंधित निर्देशों को भी भलीभांति पढ़ लें और उनका पालन करें. शर्मा ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को अपने शाला प्रधान और स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थी अपने मुख्य सैद्धांतिक परीक्षा के केंद्र अधीक्षक से प्राप्त करें. परीक्षार्थी निर्धारित तिथि और परीक्षा केंद्र पर उसकी ओर से जमा कराए गए पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क की रसीद, मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र अथवा अन्य कोई फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ में अवश्य लाएं.

पढ़ें :आरबीएसई : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पूरक परीक्षा, मुख्य परीक्षा 2025 एवं आवेदन की तिथियां घोषित - Supplementary Exam

शुल्क के अभाव में नहीं मिलेगा प्रवेश : उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय या केंद्र की ओर से ऑनलाइन जमा नहीं करवाया गया है. ऐसे नियमित परीक्षार्थी 2 हजार 200 रुपये और स्वयंपाठी परीक्षार्थी 2 हजार 250 रुपये के शुल्क का ड्राफ्ट सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के नाम बनवाकर परीक्षा केंद्र पर जमा कराएं. शुल्क के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. नियमित परीक्षार्थी जिनकी चित्रकला विषय में पूरक प्रायोगिक परीक्षा है, वे अपने विद्यालय से सत्रीय अंक (पूर्णांक 20 में से) अनिवार्य रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर जमा कराएं. बाद में इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

अनुपस्थित रहने पर परिणाम कर दिया जाएगा जारी : पूरक प्रायोगिक परीक्षा में नियत तिथि पर परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा, यदि परीक्षार्थी के पूर्व घोषित परिणाम में प्रायोगिक विषय के साथ ''supp both'' अंकित है तो परीक्षार्थी को प्रायोगिक परीक्षा के बाद सैद्धांतिक परीक्षा में भी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही प्रविष्टि होना है. शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए विद्यार्थी दूरभाष 0145-2623776 पर ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details