अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आगामी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी. बोर्ड इसकी तैयारियों में जुट गया है. जिलों में परीक्षा केंद्र के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. बोर्ड के सभागार में सोमवार को परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधित सेंट्रल कमेटी की बैठक शुरू हुई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024-25 की मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा. (Video ETV Bharat Ajmer) बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन और निर्धारण का कार्य किया जा रहा है. नए परीक्षा केंद्रों के लिए प्रस्ताव भी आए हैं. तय मापदंडों को पूरा करने वाले नए परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा. पहले से बने परीक्षा केंद्रों में भी फेरबदल किया जा सकता है. ऐसे परीक्षा केन्द्र जो निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं या उनमें परीक्षार्थियों की संख्या कम हो रही है, उन्हें बंद किया जाएगा. दूरी वाले परीक्षा केंद्रों को भी परिवर्तित किया जा रहा है.
पढ़ें: Rajasthan Board Exam 2025 : मॉडल टेस्ट पेपर्स के इंतजार में लाखों स्टूडेंट्स, एग्जाम में मिलती है मदद
शर्मा ने बताया कि सोमवार को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, डीग जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों के प्रकरण के अलावा वर्ष 2023-2024 के भुगतान संबंधी प्रकरणों पर भी चर्चा की गई.
10 किलोमीटर के दायरे में रहेंगे परीक्षा केंद्र:बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण ने बताया कि 13 नवंबर से परीक्षा केंद्र के निर्धारण का कार्य जारी है. बीच में अवकाश होने के कारण सोमवार से फिर से जिलों में परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रकरणों पर सेंट्रल कमेटी में विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए कम से कम दूरी पर जाना पड़े. निर्वाण ने बताया कि परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर के दायरे में रहेंगे. बैठक में संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके अलावा गत वर्ष जिन परीक्षा केंद्रों पर नकल या गड़बड़ी हुई उन परीक्षा केंद्रों पर भी चर्चा की जा रही है.
छह हजार परीक्षा केन्द्र बनेंगे:उन्होंने यह भी बताया कि 6 हजार के ऊपर ही परीक्षा केंद्र बनेंगे. गत वर्ष भी 6100 के आस पास परीक्षा केंद्र थे. निर्वाण ने बताया कि परीक्षा का आयोजन फरवरी के आखिरी सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है. गत वर्ष भी फरवरी के आखिरी सप्ताह से परीक्षा आरंभ की थी.