जोधपुर. शिव से विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बायतु विधायक हरीश चौधरी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वे अब रिफाइनरी पर बहस करने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रविंद्र भाटी ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने मुझसे बहस करने के लिए कहा था, लेकिन तब यह संभव नहीं था. अब मेरे पास कई तथ्य और कागजात हैं, जो में जनता के सामने भी सार्वजनिक करूंगा.
भाटी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव का परिणाम ऐतिहासिक होगा. यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार दोनों मिलकर उनके खिलाफ लड़ रहे थे. यह कहा जा सकता है कि वहां 'गंगाधर ही शक्तिमान' था. उनमें चुनाव के दौरान बौखलाहट नजर आ रही थी. भाटी ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में प्रदेश सरकार ने सरकारी मशीनरी का हर स्तर पर दुरुपयोग किया. प्रवासी लोग वोट देने आए थे, उनकी गाड़ियां सेट कर ली गई. "मेरे भाई को जैसलमेर से बाहर जाने के लिए नोटिस जारी किया गया. व्यवस्थाओं को लेकर जो प्रदर्शन किया गया. उसमें मुकदमें दर्ज कर लिए गए, लेकिन उनसे मैं डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि मैं जनता के लिए लड़ रहा हूं".