रतलाम: मध्य प्रदेश में रबी के सीजन में सबसे ज्यादा गेहूं की फसल बोई जाती है. एमपी के अधिकांश जिलों में गेहूं की बुवाई का कार्य 75% से अधिक पूर्ण भी हो चुका है. लेकिन गेहूं की बुवाई करते ही किसानों को कम बढ़वार और कीड़ा लगने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर गेहूं की फसल में कीटनाशक के स्प्रे की आवश्यकता नहीं पड़ती है. लेकिन इस बार फसल की शुरुआत में ही किसान कीटनाशक का प्रयोग करने को मजबूर हैं. खासकर यह समस्या उन खेतों में अधिक देखी जा रही है, जहां गेहूं की बुवाई 15 नवंबर के पहले ही कर दी गई है. इस समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
गेहूं की जड़ों को खा रहा है कीड़ा जड़ माहू
दरअसल, हाल ही में गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को गेहूं में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गेहूं की जड़ों में लगने वाले कीड़े की वजह से गेहूं का पौधा सूख रहा है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह कीड़ा जड़ माहू है. इसकी रोकथाम के लिए किसानों को नीम तेल का स्प्रे करने की सलाह दी जा रही है. वहीं, समस्या अधिक होने पर कीटनाशक का प्रयोग.