रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, गुरुवार रात को विधायक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने व इलाज कराने पहुंचे थे. जहां विधायक और एक डॉक्टर के बीच बहस हो गई. ड्यूटी डॉक्टर पर आरोप है कि उसने बदसलूकी करते हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार से गाली गलौज की है. इसके बाद कमलेश्वर डोडियार ने डॉक्टर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, डॉक्टर ने भी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
डॉक्टर और विधायक के बीच हुई बहस
दरअसल, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार रात 9:30 बजे जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉ. सीपीएस राठौर से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में विधायक से पूछताछ की. बातचीत होते ही डॉक्टर से विधायक और उनके समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर विधायक के सामने अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहा है. वीडियो में डॉक्टर पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि तुम चारों में से मरीज कौन है. इलाज करवाने आए हो या दादागिरी करने आए हो.
डॉक्टर और विधायक के बीच हुई बहस (ETV Bharat) सैलाना विधायक ने पुलिस से की डॉक्टर की शिकायत
इसके बाद विधायक ने कहा कि मैं बीमार हूं. बताओ क्या इलाज करोगे? डॉक्टर ने सभी को थाने चलने की चेतावनी देते हुए गालियां देनी शुरू कर दी. गाली-गलौज सुनते ही झोपड़ी वाले विधायक के समर्थक आक्रोशित हो गए. विधायक के मुताबिक, वह निरीक्षण करने गए थे. साथ ही उन्हें अपना इलाज भी कराना था. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है. सैलाना विधायक ने वीडियो जारी कर इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से करने की बात कही है. साथ ही विधायक ने अस्पताल में कई समस्याओं की बात भी उठाई है. वहीं, डॉ. सीपीएस राठौर ने भी स्टेशन रोड थाने पर विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस बहस और गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.