रतलाम। प्री-मॉनसून में ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. रतलाम में शाम 5 बजे से शुरू हुई तेज बारिश का दौर करीब 1 घंटे तक चला, इस दौरान जिले में कुल 1 इंच बारिश दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में मॉनसून के आगमन का पूर्वानुमान 15 जून के बाद का है, लेकिन इससे पहले प्री-मॉनसून एक्टिविटी के चलते यह बारिश हो रही है. प्री-मॉनसून शावर रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर और नीमच क्षेत्र में जारी है.
मध्य प्रदेश में 16 जून को मॉनसून का आगमन
दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे महाराष्ट्र ,गुजरात और मध्य प्रदेश में मॉनसून इस बार जल्दी प्रवेश करने की संभावना है. मॉनसून को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में 16 जून तक मॉनसून प्रवेश करने की संभावना है. लेकिन दक्षिण पश्चिम मॉनसून की तेज रफ्तार को देखते हुए कहा जा रहा है कि 12 से 15 जून के बीच मध्य प्रदेश में मॉनसून का आगमन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: |