रतलाम।रतलाम पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मुहिम शुरू की है. पुलिस ने तेज आवाज करने वाली बाइक के साइलेंसर जब्त किए. पुलिस ने बीच सड़क पर इन साइलेंसर्स पर बुलडोजर चलाया. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी चलेगी. इसके साथ ही चार पहिया वाले वाहनों में काले शीशे लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
एसपी की सख्ती का असर दिखा, कार्रवाई लगातार
बता दें कि रतलाम एसपी अमित कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बाद इसका असर भी देखने को मिल रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के शीशे पर से ब्लैक फिल्म हटाने के साथ ही एक दर्जन से अधिक बाइक पर लगे तेज आवाज करने वाले साइलेंसर जब्त कर उन पर रोड रोलर चलवा दिया. दरअसल, कई युवा तेज रफ्तार बाइक चलाने के साथ ही साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. जिसकी वजह से ध्वनि प्रदूषण तो होता है.
ALSO READ : |