रतलाम: जिले में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेलनपुर स्थित नकली दूध एवं दुग्ध उत्पादन की फैक्ट्री पकड़ी है. यहां से शहर में सैकड़ों लीटर मिलावटी दूध सप्लाई हो रहा था. कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध, सफेद पाउडर, एवं अन्य केमिकल बरामद किए हैं. जब्त किए गए दूध के सैंपल भी खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने लिए हैं. वहीं ,जांच रिपोर्ट आने पर फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई होगी. खास बात यह है कि रतलाम शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित इस दूध की फैक्ट्री में मिलावटी दूध एवं दुग्ध उत्पाद बनाया जा रहा था, लेकिन खाद्य विभाग की टीम इस उत्पादन यूनिट के बारे में अनजान थी.
जब्त किए गए दूध की हो रही जांच
दरअसल, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को मिलावटी दूध शहर में सप्लाई किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर कलेक्टर ने शहर एसडीएम अनिल भाना के नेतृत्व में प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा. डेलनपुर स्थित गणेश डेयरी पर छापे के दौरान वहां बाकायदा एक मिल्क प्रोडक्शन यूनिट मिली है. डेयरी के नाम पर यहां पूरी फैक्ट्री चलाई जा रही थी. जब्त किए गए दूध एवं दुग्ध उत्पादन में कौन से केमिकल की मिलावट की जा रही थी, यह जांच के बाद पता चल पाएगा.
यहां पढ़ें.... |