रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में केमिकल मिक्सिंग कर रहे 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. चारों श्रमिक रिएक्टर में केमिकल चार्ज करने के लिए केमिकल की मिक्सिंग कर रहे थे. तभी रिएक्टर में धमाका हो गया और चारों श्रमिक धमाके की चपेट में आ गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं 1 श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
केमिकल मिलाते समय हुआ ब्लास्ट
औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया जाता है. जहां सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 3:15 बजे फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. केमिकल की मिक्सिंग करने के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 श्रमिक घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल श्रमिक सुख्खू ने बताया कि "रिएक्टर में केमिकल डालकर वह और उसके साथी माल को मिला रहे थे. तभी जोर से ब्लास्ट हुआ और सभी के चेहरे और हाथ पर आग की लपटे आ गई. उसके बाद अन्य श्रमिक उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं मामले की सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे है."