रतलाम: जिले में 25वें खेल चेतना मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन चेतन्यक कश्यप फाउंडेशन व क्रीड़ा भारती द्वारा किया जा रहा है. खेल चेतना मेले की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम पहुंच रहे हैं. ये मुख्यमंत्री मोहन यादव का दूसरा रतलाम दौरा होगा. जहां वे खेल चेतना मेले का उद्घाटन करेंगे.
30 खेलों में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
दरअसल, रतलाम में बीते 25 वर्षों से खेल चेतना मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता रहा है. स्कूली खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाजसेवी व रतलाम के विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मेले के आयोजन की शुरुआत की थी. इसमें 30 खेलों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस वर्ष यह प्रतिष्ठित खेल मेला रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. जिसका शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम पहुंच रहे हैं.