मुरैना : चंबल अंचल में खनन माफिया का आतंक है. सोमवार शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अतरसूमा इलाके में पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया. परिजनों के अनुसार पुलिस ने अभी तक सिर्फ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
मुरैना जिले के अतरसुमा में हादसा
मामले के अनुसार मुरैना जिले के अतरसुमा में रामू तोमर का 9 वर्षीय पुत्र धनंजय तोमर उर्फ कान्हा बच्चों के साथ सड़क पर खेल रहा था. तभी वहां से पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे एक व्यक्ति ने तेजी वाहन चलाते हुए बालक को कुचल दिया. लोग उसे पकड़ पाते, उससे पहले ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया. बालक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया "पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई."
- खनन माफिया के सामने प्रशासन व पुलिस का सरेंडर, हमले के 24 घंटे बाद तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं
- भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला, खनन माफिया ने किया पथराव
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की, ड्राइवर फरार
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. ड्राइवर अभी फरार है. बता दें कि मुरैना में शहर के अंदर रेत एवं पत्थर माफिया अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. खनन माफिया मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं. खनन माफिया के वाहन से कई हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस खनन माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम है. शहर में बिना रॉयल्टी के पत्थर से भरे ट्रैक्टर एवं रेत से भरे ट्रैक्टर का दिनभर आवागमन होता है. लोगों का कहना है कि खनन माफिया की पुलिस से मिलीभगत है.