ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा था मासूम, पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कुचलते हुए निकली - MORENA TRACTOR CRUSHED CHILD

मुरैना जिले में पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने तेज रफ्तार के दौरान मासूम बच्चे की कुचलकर जान ले ली.

Morena tractor crushed child
मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को कुचला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मुरैना : चंबल अंचल में खनन माफिया का आतंक है. सोमवार शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अतरसूमा इलाके में पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया. परिजनों के अनुसार पुलिस ने अभी तक सिर्फ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

मुरैना जिले के अतरसुमा में हादसा

मामले के अनुसार मुरैना जिले के अतरसुमा में रामू तोमर का 9 वर्षीय पुत्र धनंजय तोमर उर्फ कान्हा बच्चों के साथ सड़क पर खेल रहा था. तभी वहां से पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे एक व्यक्ति ने तेजी वाहन चलाते हुए बालक को कुचल दिया. लोग उसे पकड़ पाते, उससे पहले ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया. बालक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया "पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई."

विजय भदोरिया, डीएसपी हेड क्वार्टर मुरैना (ETV BHARAT)
Morena tractor crushed child
खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली ने ली मासूम की जान (ETV BHARAT)

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की, ड्राइवर फरार

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. ड्राइवर अभी फरार है. बता दें कि मुरैना में शहर के अंदर रेत एवं पत्थर माफिया अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. खनन माफिया मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं. खनन माफिया के वाहन से कई हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस खनन माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम है. शहर में बिना रॉयल्टी के पत्थर से भरे ट्रैक्टर एवं रेत से भरे ट्रैक्टर का दिनभर आवागमन होता है. लोगों का कहना है कि खनन माफिया की पुलिस से मिलीभगत है.

मुरैना : चंबल अंचल में खनन माफिया का आतंक है. सोमवार शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अतरसूमा इलाके में पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया. परिजनों के अनुसार पुलिस ने अभी तक सिर्फ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

मुरैना जिले के अतरसुमा में हादसा

मामले के अनुसार मुरैना जिले के अतरसुमा में रामू तोमर का 9 वर्षीय पुत्र धनंजय तोमर उर्फ कान्हा बच्चों के साथ सड़क पर खेल रहा था. तभी वहां से पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे एक व्यक्ति ने तेजी वाहन चलाते हुए बालक को कुचल दिया. लोग उसे पकड़ पाते, उससे पहले ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया. बालक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया "पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई."

विजय भदोरिया, डीएसपी हेड क्वार्टर मुरैना (ETV BHARAT)
Morena tractor crushed child
खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली ने ली मासूम की जान (ETV BHARAT)

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की, ड्राइवर फरार

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. ड्राइवर अभी फरार है. बता दें कि मुरैना में शहर के अंदर रेत एवं पत्थर माफिया अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. खनन माफिया मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं. खनन माफिया के वाहन से कई हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस खनन माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम है. शहर में बिना रॉयल्टी के पत्थर से भरे ट्रैक्टर एवं रेत से भरे ट्रैक्टर का दिनभर आवागमन होता है. लोगों का कहना है कि खनन माफिया की पुलिस से मिलीभगत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.