मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जावरा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश फेल, दो आरोपी गिरफ्तार, घरों पर चला बुलडोजर - Ratlam Police arrested 2 accused

रतलाम जिले के जावरा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के मकानों पर प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलवाया.

Ratlam Police arrested 2 accused
जावरा में दो आरोपी गिरफ्तार घरों पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:16 PM IST

रतलाम।जिले के जावरा में शुक्रवार सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब कमल टॉकीज क्षेत्र में महादेव मंदिर के अंदर गोवंश के कटे हुए अंग पड़े मिले. अज्ञात बदमाशों ने इसे देर रात मंदिर परिसर में फेंका था. सुबह होते ही जावरा में हंगामा मच गया और आक्रोशित लोगों की भीड़ ने जावरा शहर बंद करवाना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक अन्य घटनाक्रम में जावरा के समीप ही क्रूरतापूर्वक गोवंश को ले जा रहे ट्रक को लोगों की भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.

जावरा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश फेल (ETV BHARAT)

पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका में पुलिस प्रशासन को अश्रुगैस के गोले भी दागने पड़े. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कृत्य करने वालों की पहचान की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले इन आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया. गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है.

जावरा में तनाव के बाद तैनात पुलिस (ETV BHARAT)

ALSO READ :

रतलाम के जावरा में मिले गोवंश के अंग, शहर में तनावपूर्ण स्थिति, बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात

रतलाम में टीआई की शह पर चल रहा था जुआघर, एसपी को लेना पड़ा ये एक्शन

जावरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात

सुबह पुजारी ने यह सब देखा तो स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जावरा शहर बंद करने का प्रयास किया. घटना की सूचना पर जिले और आसपास का पुलिस बल जावरा में तैनात किया गया है. तनाव बढ़ने के पूर्व ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. एहतियात के तौर पर जावरा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. डीआईजी रतलाम रेंज मनोज सिंह ने बताया "दो लोगों को गिरफ्तार किया है. माहौल अब शांतिपूर्ण है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details