रतलाम: बारिश के मौसम में बाढ़ की वजह से आने वाली आपदा से निपटने के लिए हर जिले में बाढ़ आपदा नियंत्रण समिति बनाई गई है. वहीं, आपातकालीन स्थिति की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. रतलाम में भी जिला बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष जिला मुख्यालय पर बनाया गया है. जहां सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन तत्काल एक्शन लेने का दावा भी करता है. लेकिन यहां हकीकत तो कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है.
हेल्पलाइन कार्यालय में तैनात कर्मी को प्रभारी का पता नहीं
रतलाम जिले का आपदा प्रबंधन कार्यालय तुरंत मदद करने के दावों से इतर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे ही चलता नजर आ रहा है. आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जिले के प्रमुख जल स्रोत और पिकनिक स्पॉट पर रेस्क्यू की तैनाती के बारे में जानने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यालय में मौजूद कर्मचारी के पास इसका कोई जवाब नहीं था. इसके बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारी का नंबर लेने के लिए 40 मिनट के अंदर 16 बार फोन लगाना पड़ा. तब कहीं जाकर जिम्मेदार अधिकारी का फोन नंबर मिल सका.
रियलिटी चेक करने पर इस तरह का मिला रिस्पांस
रतलाम के सैलाना क्षेत्र में केदारेश्वर के झरने और अन्य पिकनिक स्पॉट पर हादसे से बचाव के लिए रेस्क्यू टीम की तैनाती के संबंध में जानकारी लेने के लिए ईटीवी भारत में जब रियलिटी चेक किया तो कुछ इस तरह से रिस्पांस मिला.
कमांडेंट 6 महीने के अवकाश पर
ईटीवी भारत की टीम ने जब आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन नंबर पर पर फोन लगाया तो शुरू में नंबर व्यस्त आया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया तो वो नंबर भी बिजी मिला. इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह 6 महीने के अवकाश पर हैं. दोबारा जिला आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन पर फोन किया गया. फोन उठाने वाले कर्मचारी से पूछा गया कि, केदारेश्वर झरने से जुड़ी शिकायत के लिए किससे बात करें. लेकिन कर्मचारी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.