रेलवे ने जारी की 32 ट्रेनों की लिस्ट, मिलेगा 100% कंफर्म रिजर्वेशन, मुंबई, दिल्ली, हावड़ा सब शामिल - Railway ticket confirmation - RAILWAY TICKET CONFIRMATION
ट्रेनों में जगह न मिलने से अगर आप परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे अब सभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ा रही है. रतलाम रेल मंडल में भी यात्रियों की सुविधा के लिए 32 यात्री गाड़ियों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे है. रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाले यात्रियों को अब सामान्य कोच में जगह नहीं मिलने की समस्या से राहत मिल सकेगी.
एमपी की इन 32 ट्रेनों में अब आसानी से मिलेगी जगह (Etv Bharat)
रतलाम: रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया है. गौरतलब है कि यात्री गाड़ियों में बीते कुछ सालों में जनरल कोच की संख्या घटा दी गई थी. कुछ लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में तो महज दो सामान्य कोच ही लगते थे, जिसकी वजह से खचाखच भरी ट्रेनों के सामान्य कोच के गेट पर भी यात्री लटकते हुए दिखाई देते थे. इस वजह से आरक्षित श्रेणी के कोचों में भी जनरल यात्री बैठ जाते थे.
32 ट्रेनों में बढ़ाए गए इतने कोच
रेलवे की ओर से कहा गया कि यात्रियों की इस बड़ी समस्या पर रेलवे ने अब सकारात्मक कदम उठाते हुए सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. रतलाम मंडल से शुरू होने वाली और रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली लम्बी दूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाई जा रही है. अब हर ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच
19037 बान्द्रा बरौनी एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी कोच 11 नवम्बर 2024 से
19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी कोच 14न नवम्बर 2024 से
22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी कोच 12 नवम्बर 2024 से
22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 14 नवम्बर 2024 से
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 11 नवम्बर 2024 से
19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 13 नवम्बर 2024 से
19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 16 नवम्बर 2024 से
19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 18 नवम्बर 2024 से
19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 12 नवम्बर 2024 से
19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 14 नवम्बर 2024 से
19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 14 नवम्बर 2024 से
19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्सप्रेस में 02 सामान्य कोच 15 नवम्बर 2024 से