रतलाम।लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व राजस्थान के जयपुर को दहलाने की कोशिश में फरार आतंकी फिरोज पठान के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रतलाम में फोटो चस्पा किए हैं. जिसमें सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. उक्त पोस्टर रतलाम के प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर लगाकर सूचना चस्पा की गई है. इसमें उल्लेखित किया गया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. बता दें कि रतलाम पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों की आंख में धूल झोंककर फरार आतंकी फिरोज पिता फकीर मोहम्मद पठान स्टेशन रोड थाना अंतगर्त आनंद कॉलोनी का निवासी है.
फरार आतंकी की तलाश
आतंकी फिरोज अगस्त 2023 में जयपुर में विस्फोट की साजिश में शामिल था. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महाराष्ट्र से आतंकी मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूनुस मूलतः निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मार्च 2022 में राजस्थान की निबाहेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार और फरार आरोपियों की फाइल दोबारा खोली गई. जिसकी जांच में एजेंसी ने पाया कि उक्त आतंकी संगठन की स्लीपर सेल मॉड्यूलर से जुड़े हैं. इसके बाद एजेंसी को पिछले छह माह से फरार आतंकी फिरोज पठान की सरगर्मी से तलाश है.