रतलाम। मध्य प्रदेश के छोटे शहरों से अब क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी निकल रहे हैं. रतलाम के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा जहां आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, रतलाम के शोएब खान वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं. शोएब खान को ओमान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में बतौर ऑलराउंडर चुना गया है. शोएब खान बीते 5 वर्षों से ओमान की टीम के अहम ऑलराउंडर हैं. T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में भी शोएब खान ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसी वर्ष शोएब खान को ओमान का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला है. वहीं, अब शोएब T20 वर्ल्ड कप में ओमान की तरफ से खेलकर रतलाम का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर पहुंचाने जा रहे हैं.
विश्व क्रिकेट के मंच पर गूंजेगा रतलाम का नाम
भले ही रतलाम के शोएब खान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन विश्व क्रिकेट के मंच पर किसी भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना और प्रदर्शन करना बहुत बड़ा अचीवमेंट है. शोएब खान रतलाम में कॉलेज स्तर और डिविजनल लेवल क्रिकेट खेलने के बाद निजी कंपनी में काम करने के लिए ओमान चले गए थे. जहां उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा. उनके अच्छे खेल को देखते हुए उन्हें ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. शोएब खान 2021 में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ओमान की राष्ट्रीय टीम हिस्सा भी बने और वर्तमान में भी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
शोएब के कोच ने दी शुभकामनाएं
शोएब खान 12 मई को ओमान की टीम के साथ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. जहां अफगानिस्तान की टीम के साथ उनके अभ्यास मैच होंगे. शोएब का चयन ओमान की राष्ट्रीय टीम में होने के बाद रतलाम के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है. रतलाम के जेआरआई क्रिकेट क्लब के संचालक और शोएब खान के कोच लोकपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि शोएब खान मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं और अच्छे गेंदबाज भी हैं. कोच लोकपाल सिंह ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने और रतलाम का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी हैं.