ETV Bharat / state

द ग्रेट खली पहुंचे इंदौर, कुश्ती कंपटीशन के तैयारियों का लिया जायजा - GREAT KHALI REACHED INDORE

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित हो रहे कुश्ती कंपटीशन के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे द ग्रेट खली. युवाओं को दिया खास टिप्स.

GREAT KHALI REACHED INDORE
इंदौर पहुंचे द ग्रेट खली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 4:53 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 फरवरी को एक कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे. अब इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद द ग्रेट खली भी इंदौर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों और युवाओं की बिगड़ती सेहत को लेकर बात की और स्वस्थ रहने की टिप्स भी दी. साथ ही बागेश्वर धाम और प्रेमानंद महाराज की जमकर तारीफ की.

धीरेंद्र शास्त्री की जमकर की तारीफ

इस दौरान द ग्रेट खली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "इंदौर में पहली बार उच्च स्तरीय WWF की तरह कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस कंपटीशन में देशभर से कई खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बीते दिनों निकाली गई यात्रा की तारीफ करते हुए कहा, इस तरह की यात्रा भारत के अन्य संतों को भी निकालनी चाहिए. इसमें सभी को शामिल होना चाहिए. तभी हमारा हिन्दुस्तान मजबूत होगा."

कुश्ती कंपटीशन के तैयारियों का लिया जायजा (ETV Bharat)

युवाओं को दिया हेल्थ टिप्स

द ग्रेट खली ने युवाओं में बढ़ती हार्ट अटैक की समस्याओं को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "आज कल युवा जमीन पर पसीना नहीं बहा रहे हैं. बल्कि मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हैं. इसी कारण हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अगर युवाओं को स्वस्थ रहना है तो जमीनी कसरत करनी चाहिए. "

वहीं, युवा रेसलर को लेकर कहा कि देश में कई बेहतर खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. आने वाले दिनों में देश के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रौशन करेंगे. देश के युवा बहुत अच्छा कर भी रहे हैं.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 फरवरी को एक कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे. अब इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद द ग्रेट खली भी इंदौर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों और युवाओं की बिगड़ती सेहत को लेकर बात की और स्वस्थ रहने की टिप्स भी दी. साथ ही बागेश्वर धाम और प्रेमानंद महाराज की जमकर तारीफ की.

धीरेंद्र शास्त्री की जमकर की तारीफ

इस दौरान द ग्रेट खली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "इंदौर में पहली बार उच्च स्तरीय WWF की तरह कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस कंपटीशन में देशभर से कई खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बीते दिनों निकाली गई यात्रा की तारीफ करते हुए कहा, इस तरह की यात्रा भारत के अन्य संतों को भी निकालनी चाहिए. इसमें सभी को शामिल होना चाहिए. तभी हमारा हिन्दुस्तान मजबूत होगा."

कुश्ती कंपटीशन के तैयारियों का लिया जायजा (ETV Bharat)

युवाओं को दिया हेल्थ टिप्स

द ग्रेट खली ने युवाओं में बढ़ती हार्ट अटैक की समस्याओं को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "आज कल युवा जमीन पर पसीना नहीं बहा रहे हैं. बल्कि मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हैं. इसी कारण हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अगर युवाओं को स्वस्थ रहना है तो जमीनी कसरत करनी चाहिए. "

वहीं, युवा रेसलर को लेकर कहा कि देश में कई बेहतर खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. आने वाले दिनों में देश के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रौशन करेंगे. देश के युवा बहुत अच्छा कर भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.