छतरपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश पहुंची. यहां राष्ट्रपति छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंची. जहां वे कन्या विवाह प्रोग्राम में शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है और समाज को सही राह दिखाई है."
संतों ने उठाई कुरोतियों के खिलाफ आवाज
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में शिवरात्रि के मौके पर गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी जोड़ों के लिए उपहार लेकर आईं. उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और आटा चक्की दी गई है. राष्ट्रपति ने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से अपनी कर्म और वाणी से जन सामान्य को राह दिखाई है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है, और जागरूक किया है. चाहे गुरु नानक हों, रविदास हों या संत कबीर दास, मीरा बाई हों या तुकाराम, सबने समाज को सही राह दिखाई है."
भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से अपने कर्म और वाणी से जनमानस को राह दिखाई है। उन्होंने समाज में फैले अंधविश्वासों के बारे में लोगों को जागरूक किया है, छुआ-छूत और ऊंच-नीच के भेद-भाव को दूर करने की सीख दी है। pic.twitter.com/nAMRss0jh8
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 26, 2025
आज जब हमारा देश women-development से women-led development की ओर अग्रसर है तब समाज के सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे बेटियों और बहनों को सबल और सक्षम बनाने में अपना योगदान दें। pic.twitter.com/rKqOM0iL7Y
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 26, 2025
धीरेंद्र शास्त्री ने बताई कन्या विवाह कराने की वजह
वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हनुमान यंत्र भेंट किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राज्य सरकार की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "इन सभी जोड़ों को 51-51 हजार रुपये दिए जाएंगे." धीरेंद्र शास्त्री ने इस आयोजन के शुरू होने की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि "अपनी बहन की शादी के दौरान उन्होंने काफी समस्याओं का सामना किया था. तभी उन्होंने प्रण कर लिया था कि जब सामर्थ्यवान बनेंगे, तो निर्धन और गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे. उसी के तहत यह समारोह सात साल से आयोजित कर रहे हैं."
President Droupadi Murmu graced a Mass Wedding ceremony organised by Shri Bageshwar Jan Seva Samiti at Gadha, Chhatarpur, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/N9Vs3Ih2Jz
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 26, 2025
- बागेश्वर धाम में 251 बेटियों की शादी, राष्ट्रपति ने सभी दुल्हनों को गिफ्ट की साड़ी
- बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति 251 जोड़ों की शादी में हो रहीं शामिल, इसमें से 108 बेटियां आदिवासी
राज्यपाल, सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए. इसके अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत भी उपस्थित रहे. आयोजन में 251 बालिकाओं का विवाह कराया गया. समारोह में आने वालों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.