रतलाम. बच्चों के स्कूल सिलेबस की बुक्स और स्कूल ड्रेस में निजी स्कूलों की मोनोपॉली खत्म करने प्रदेश सरकार एक्टिव है. सरकार के निर्देश पर रतलाम प्रशासन ने सभी निजी स्कूलों, स्टेशनरी, स्कूल सामग्री विक्रेताओं के लिए निर्देश जारी किए थे कि कोई भी स्कूल छात्रों व अभिभावकों को किसी एक स्थान से किताबें या यूनिफॉर्म लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. साथ ही ये भी निर्देश थे कि कोई भी स्कूल सिलेबस से जुड़ी कोई भी सामग्री नहीं बेच सकता. इसके बावजूद डेलनपुर स्थित टेक्नो स्कूल ने नियमों को ताक पर रखकर बुक्स व स्कूल ड्रेस बेचना जारी रखा.
एक्शन में आए कलेक्टर, रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता
टेक्नो स्कूल द्वारा नियमों के उल्लंघन की जानकरी लगते ही प्रशासन की टीम डेलनपुर स्थित टेक्नो स्कूल पहुंची. जहां अलग-अलग कमरों में रखी गई सामग्री को जब्त कर उनकी गणना की गई और जांच प्रारंभ की गई थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने स्कूल प्रबंधन पर 2 लाख का जुर्माना लगाया और जब्त बुकों को एमआपरी से एक तिहाई पर इसी स्कूल छात्रों को दिए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं. स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार अनियमितता और जांच में सहयोग नहीं करने पर कलेक्टर ने शासन को स्कूल की मान्यता निरस्त किए जाने के संबंध में पत्र भी लिखा है.