रतलाम: रतलाम में हिंदू संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और समस्त सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर आक्रोश जताया है. उन्होंने बंद का आव्हान कर विशाल जन आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है. रतलाम में मंगलवार को समस्त हिंदू समाज और अन्य सामाजिक संगठन विशाल रैली निकाल कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे और आक्रोश व्यक्त करेंगे.
3 दिसंबर को रतलाम बंद का आव्हान
गौरतलब है कि, रतलाम के सर्व हिंदू समाज ने 3 दिसम्बर को बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर स्वैच्छिक बंद का आव्हान किया था. इसके बाद सकल हिंदू समाज के साथ कई अन्य सामाजिक संगठन एवं व्यापारी एसोसिएशन भी आए हैं. उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जन आक्रोश रैली में शामिल होने का समर्थन किया है.
मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया रतलाम बंद का समर्थन (ETV Bharat) एमएसएमई मंत्री और महापौर ने भी किया आव्हान
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता के विरोध में आक्रोश रैली को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. रतलाम शहर विधायक और एमएसएमई मंत्री (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) चेतन्य काश्यप ने वीडियो जारी कर बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं का विरोध करने की अपील की है. रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने भी आम लोगों से इस आक्रोश रैली में शामिल होने की अपील की है.
सकल हिंदू समाज की तरफ से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि, ''भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसा के प्रति भारतीय समाज में रोष व्याप्त हो रहा है. सकल हिंदू समाज रतलाम ने 3 दिसंबर को स्वैच्छिक बंद रखने का आह्वान किया है. जिसे आम लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी बंद रखने का लिया निर्णय
मंडी व्यापारी संगठन के बलवंत सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. इसलिए दिनांक 3 दिसंबर मंगलवार को रतलाम के कृषि उपज मंडी समिति में लहसुन, प्याज एवं अनाज मंडी का अवकाश रखा गया है.''