आलप्पुझा: केरल के आलप्पुझा जिले के कलारकोड में सोमवार को एक कार और केएसआरटीसी बस के बीच हुई भिड़ंत में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित वंदनम में टीडी मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र थे. सभी कार में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान कार केएसआरटीसी सुपरफास्ट बस से टकरा गई जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बचाव दल ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों को इलाज के लिए वंदनम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाने की वजह से हादसा हुआ. एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री भी घायल हो गए.
वहीं कार में क्षमता से अधिक कथित तौर पर 11 लोग सवार थे. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने कहा कि भारी बारिश, पुराने वाहन और क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका है. हालांकि, जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा.
मृतकों की पहचान मलप्पुरम के कोट्टक्कल निवासी देवनाथन (19), पलक्कड़ के सेखरीपुरम के श्रीदेव वालसन (19), चेन्नडू कोट्टायम के आयुष शाजी (19), लक्षद्वीप के एंड्रोथ के पीपी मोहम्मद इब्राहिम (19), कन्नूर के पांड्याला निवासी मोहम्मद अब्दुल जब्बार (19) के रूप में हुई है. दुर्घटना के समय छात्र वंदनम से सिनेमा थियेटर जा रहे थे.
यह दुर्घटना रात करीब 9.30 बजे कलारकोड में चंगनास्सेरी जंक्शन से करीब 100 मीटर उत्तर में हुई. बस कंडक्टर मनीष ने बताया कि बस से टकराने से पहले कार तेज गति से चल रही थी. टक्कर के कारण कार बस के नीचे दब गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि क्षतिग्रस्त कार को काटने के लिए औजारों का उपयोग किया गया. फिर इसमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन को तोड़कर उसमें सवार युवकों को बाहर निकाला गया. बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में सड़क किनारे बेच रहे थे सब्जी, तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को कुचला