ETV Bharat / state

प्रिंसिपल ने 4 बच्चों को स्कूल से किया बाहर, कलेक्टर के एक आदेश पर तुरंत हो गई कार्रवाई

सिंगरौली में फीस न जमा होने के कारण प्राचार्य ने 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. कलेक्टर ने प्राचार्य के खिलाफ लिया एक्शन.

SINGRAULI 4 STUDENT EXPELLED SCHOOL
फीस नहीं जमा होने पर 4 बच्चों को कर दिया था बाहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सिंगरौली: फीस न जमा होने के चलते एक निजी स्कूल संचालक ने 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. उनके अभिभावक बच्चों के साथ कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंच गए. कलेक्टर ने मामला सुन तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में दाखिला कराने को कहा.

कलेक्टर न शिकायत सुन तुरंत लिया एक्शन

मामला सिंगरौली जिले के खुटार थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी स्कूल के प्राचार्य ने फीस बकाया होने के कारण 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. बच्चों के अभिभावक उनको लेकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के पास गए. अभिभावकों ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपा. जिसमें लिखा था, हम किसान हैं, पैसे नहीं होने की वजह से बच्चों की फीस नहीं जमा कर पाए थे, जिस वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. हमने प्राचार्य से एक महीने का समय मांगा था, लेकिन वे नहीं माने.

बड़वानी के इस गांव के 150 बच्चों का भविष्य चौपट, वजह- हादसा या अंधविश्वास

"सर मैं जिंदा हूं, मृत बताकर स्कूल से काटा नाम", रतलाम में कलेक्टर से बोला छात्र

बच्चों का एडमिशन शासकीय स्कूल में कराया गया

शिकायत सुन कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बच्चों सहित उनको अपने चेंबर में बुलाया और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एस. बी. सिंह को निर्देश दिया कि बच्चों को स्कूल ले जाएं और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत संबंधित प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. शिक्षा अधिकारी ने छात्रों का उस स्कूल से ट्रांसफर कराकर शासकीय विद्यालय, जरहा में एडमिशन करा दिया. कलेक्टर की इस कार्रवाई से अभिभावक और बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया. FEES NOT DEPOSITED 4 STUDENT OUT

सिंगरौली: फीस न जमा होने के चलते एक निजी स्कूल संचालक ने 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. उनके अभिभावक बच्चों के साथ कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंच गए. कलेक्टर ने मामला सुन तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में दाखिला कराने को कहा.

कलेक्टर न शिकायत सुन तुरंत लिया एक्शन

मामला सिंगरौली जिले के खुटार थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी स्कूल के प्राचार्य ने फीस बकाया होने के कारण 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. बच्चों के अभिभावक उनको लेकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के पास गए. अभिभावकों ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपा. जिसमें लिखा था, हम किसान हैं, पैसे नहीं होने की वजह से बच्चों की फीस नहीं जमा कर पाए थे, जिस वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. हमने प्राचार्य से एक महीने का समय मांगा था, लेकिन वे नहीं माने.

बड़वानी के इस गांव के 150 बच्चों का भविष्य चौपट, वजह- हादसा या अंधविश्वास

"सर मैं जिंदा हूं, मृत बताकर स्कूल से काटा नाम", रतलाम में कलेक्टर से बोला छात्र

बच्चों का एडमिशन शासकीय स्कूल में कराया गया

शिकायत सुन कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बच्चों सहित उनको अपने चेंबर में बुलाया और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एस. बी. सिंह को निर्देश दिया कि बच्चों को स्कूल ले जाएं और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत संबंधित प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. शिक्षा अधिकारी ने छात्रों का उस स्कूल से ट्रांसफर कराकर शासकीय विद्यालय, जरहा में एडमिशन करा दिया. कलेक्टर की इस कार्रवाई से अभिभावक और बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया. FEES NOT DEPOSITED 4 STUDENT OUT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.