ETV Bharat / business

पैसे 5 साल में करने हैं डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, जानें 10 साल में कितना हो जाएगा ! - INVESTMENT RETURNS

10 साल में आपकी इंवेस्ट की गई रकम कितने गुना हो जाएगी इसे आप रूल ऑफ 72 के जरिए पता कर सकते हैं.

Money has to be doubled in 5 years and tripled in 7.5 years
पैसे 5 साल में करने हैं डबल और 7.5 साल में ट्रिपल (सांकेतिक तस्वीर (Getty Images))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 5:37 PM IST

हैदराबाद : अमूमन हर व्यक्ति किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इंवेस्ट करने से पहले यह जानकारी लेता है कि उसकी जमा की गई रकम कितने साल में डबल और कितने साल में ट्रिपल हो जाएगी. हालांकि पहले बैंक में 9 साल में जमा किया पैसा दोगुना हो जाता था लेकिन अभी पोस्ट ऑफिस में 10 साल में पैसा दोगुना हो जाता है.

म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट या इंक्विटी में निवेश करते हैं तो फिर आपका पैसा 5 वर्षों में दोगुना और 7.5 साल में तीन गुना हो सकता है. हालांकि कई लोगों का प्रश्न होता है कि आखिर उनका पैसा 10 वर्षों में कितना हो जाएगा. आइए जानते हैं फाइनेंस को रूल 72 के बारे में. इसके जरिये समझ सकते हैं कि आपका पैसा 10 साल में कितना हो जाएगा.

कैलकुलेशन कैसे करें
आपका पैसा कितने टाइम में दोगुना और तीन गुना होगा इसके बारे में फाइनेंस में रूल ऑफ 72 का पालन किया जाता है. इसके जरिए ये भी पता कर सकते हैं कि आपको दस वर्षों में कितना पैसा मिलेगा. हालांकि वित्त सलाहकार या एक्सपर्ट पैसे को दोगुना या तीन गुना होने का पता करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और स्प्रेडशीट प्रोग्राम का प्रोयग करते हैं. हालांकि ये भी सभी को नहीं आता है.

ये फॉर्मूला कैसे काम करता है ?
रूल ऑफ 72 के जरिए आप पता कर सकते हैं कि 10 साल में आपकी इंवेस्ट की गया पैसा कितने गुना हो जाएगा. मान लीजिए कि आप इक्विटी या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. इससे पूर्व आप उस फंड या इक्विटी के रिटर्न इतिहास को जरूर ही देखेंगे. इससे आपको पता चल जाएगा कि उस फंड में 20 फीसदी रिटर्न मिला है, तब फिर आपको 72 में 20 का भाग देना होगा, जिसमें आपको 3.6 साल में दोगुना रकम मिलेगी.

इसके बाद अब आपको अपने पैसे के दो गुना होने का समय पता चल गया तो फिर आप 10 साल में रकम कितनी गुना हो जाएगी, इसके बारे में जानकारी पता कर सकते हैं. यह जानकारी हासिल करने के लिए आपको 10 साल में दो गुना होने वाले समय यानी 3.6 का भाग देना होगा. इसके बाद आपके सामने 2.77 आएगा. इसको 2 से मल्टीप्लाई करना होगा. फिर आपके सामने 5.55 आ जाएगा. यही आपकी 10 साल में जमा की गई रकम का मूल्य होगा, जो कि 5.55 गुना है.

ये भी पढ़ें- नए साल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?, कब मिल सकती है ये खुशखबरी?

हैदराबाद : अमूमन हर व्यक्ति किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इंवेस्ट करने से पहले यह जानकारी लेता है कि उसकी जमा की गई रकम कितने साल में डबल और कितने साल में ट्रिपल हो जाएगी. हालांकि पहले बैंक में 9 साल में जमा किया पैसा दोगुना हो जाता था लेकिन अभी पोस्ट ऑफिस में 10 साल में पैसा दोगुना हो जाता है.

म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट या इंक्विटी में निवेश करते हैं तो फिर आपका पैसा 5 वर्षों में दोगुना और 7.5 साल में तीन गुना हो सकता है. हालांकि कई लोगों का प्रश्न होता है कि आखिर उनका पैसा 10 वर्षों में कितना हो जाएगा. आइए जानते हैं फाइनेंस को रूल 72 के बारे में. इसके जरिये समझ सकते हैं कि आपका पैसा 10 साल में कितना हो जाएगा.

कैलकुलेशन कैसे करें
आपका पैसा कितने टाइम में दोगुना और तीन गुना होगा इसके बारे में फाइनेंस में रूल ऑफ 72 का पालन किया जाता है. इसके जरिए ये भी पता कर सकते हैं कि आपको दस वर्षों में कितना पैसा मिलेगा. हालांकि वित्त सलाहकार या एक्सपर्ट पैसे को दोगुना या तीन गुना होने का पता करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और स्प्रेडशीट प्रोग्राम का प्रोयग करते हैं. हालांकि ये भी सभी को नहीं आता है.

ये फॉर्मूला कैसे काम करता है ?
रूल ऑफ 72 के जरिए आप पता कर सकते हैं कि 10 साल में आपकी इंवेस्ट की गया पैसा कितने गुना हो जाएगा. मान लीजिए कि आप इक्विटी या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. इससे पूर्व आप उस फंड या इक्विटी के रिटर्न इतिहास को जरूर ही देखेंगे. इससे आपको पता चल जाएगा कि उस फंड में 20 फीसदी रिटर्न मिला है, तब फिर आपको 72 में 20 का भाग देना होगा, जिसमें आपको 3.6 साल में दोगुना रकम मिलेगी.

इसके बाद अब आपको अपने पैसे के दो गुना होने का समय पता चल गया तो फिर आप 10 साल में रकम कितनी गुना हो जाएगी, इसके बारे में जानकारी पता कर सकते हैं. यह जानकारी हासिल करने के लिए आपको 10 साल में दो गुना होने वाले समय यानी 3.6 का भाग देना होगा. इसके बाद आपके सामने 2.77 आएगा. इसको 2 से मल्टीप्लाई करना होगा. फिर आपके सामने 5.55 आ जाएगा. यही आपकी 10 साल में जमा की गई रकम का मूल्य होगा, जो कि 5.55 गुना है.

ये भी पढ़ें- नए साल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?, कब मिल सकती है ये खुशखबरी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.