बालोद :बालोद जिले के नेवारीकला गांव से उपसरपंच के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर आरोप लगाया है कि उसने मृत लोगों के नाम से राशन का आहरण किया है. ग्राम समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से इस बात की शिकायत की. पूरे मामले में खाद्य विभाग ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टिकोण में ऑनलाइन चेक करने पर राशन आहरण की बात सामने आ रही है. जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा. वहीं उपसरपंच ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.
18 महीने से राशन निकालने का आरोप :ग्रामीण अध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवारीकला खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी हुई है. खुद सेल्समैन उपसरपंच टिकेश कुमार शर्मा ने अपने ही मृत मां बाप के नाम से करीब 18 माह से राशन निकाल रहा है. वहीं ग्रामीण समिति के सचिव मुनेश कुमार ने बताया कि कि सरकार बदलने के बाद नया राशन कार्ड जारी किया गया है.जिसमें उपसरपंच ने सचिव और सरपंच की मदद से नया राशन कार्ड बनवाया है. सेल्समेन खुद ग्राम पंचायत का उपसरपंच है. इस बारे में पूछने पर उसने गोलमोल जवाब दिया.
हम कलेक्टर से जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.उपसरपंच के ऊपर खाद्य सामाग्री रिकवरी और पद से हटाकर छः वर्ष के लिए पंचायत में किसी भी पद पर रहने का अधिकार नहीं देना बनता है - मुनेश, सचिव ग्राम समिति