मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह राज्य के 21वें मुख्यमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दो उपमुख्यमंत्रियों, एनसीपी नेता अजित पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को भी शपथ दिलाई जाएगी.
इस बीच, मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाके में महाराष्ट्र के भावी सीएम फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि, फडणवीस को सर्वसम्मति से राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी.
संजय राउत का बयान
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, शिंदे युग खत्म हो चुका है, यह सिर्फ दो साल के लिए था। उनका इस्तेमाल अब खत्म हो चुका है और उन्हें किनारे कर दिया गया है.
#WATCH | Delhi: Ahead of the swearing-in ceremony of Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis today, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, " shinde era is over, it was just for two years. his usage is now over and he has been tossed aside. shinde will never be the cm of this… pic.twitter.com/4kyySN4uEZ
— ANI (@ANI) December 5, 2024
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा...
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, "23 नवंबर को नतीजे आए, उन्हें (महायुति को भारी बहुमत मिला...कुछ गहरी अंतर्कलह थी और उसे सुलझाने और देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा करने में 11 दिन लग गए. अगर इसकी शुरुआत ऐसे हुई है तो अंत भी ऐसा ही होगा...वे (महायुति) लोगों के हित में सरकार नहीं बना रहे हैं..."
#WATCH | Devendra Fadnavis will take oath as the Maharashtra CM today |
— ANI (@ANI) December 5, 2024
In Delhi, Congress MP Pramod Tiwari says, " on 23rd (november) the results had come, they got a huge majority...there was some deep infighting and it took 11 days to solve that and declare the name of… pic.twitter.com/MNYoI3s6zz
महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार
बता दें कि, विधान भवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में, गुजरात के पूर्व सीएम और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपानी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बैठक में बोलते हुए भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में "डबल इंजन सरकार" विकास को बढ़ावा देगी.
#WATCH | Devendra Fadnavis will take oath as the Maharashtra CM today |
— ANI (@ANI) December 5, 2024
In Delhi, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, " nda, under the leadership of pm modi, today devendra fadnavis's govt will take the oath. for the next 5 years, devendra fadnavis, ajit pawar and… pic.twitter.com/m7YbPHUPqG
वहीं, फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की शानदार जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए "एक है तो सुरक्षित है" के मंत्र के कारण थी.
विधान भवन की बैठक में, राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. बुधवार को विधायक दल की बैठक से पहले यहां आयोजित राज्य भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शीर्ष पद के लिए फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दिया गया.
राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, एकनाथ शिंदे से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि यह शिवसेना और महायुति सदस्यों की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें. उन्हें पूरा विश्वास है कि शिंदे उनका साथ देंगे. बता दें कि, शिंदे स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए ठाणे में डेरा डाले हुए थे, जिससे महायुति गठबंधन में आंतरिक कलह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, वे मंगलवार को मुंबई लौट आए.
42 हजार लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
भाजपा नेता प्रसाद लाड के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42 हजार लोग शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा 9 से 10 केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में 40 हजार भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2 हजार वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक टुकड़ी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है.
मुंबई के आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
आजाद मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित यातायात शाखा के 280 कर्मी वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए चुनावों में भाजपा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 सीटें जीतकर, राज्य में अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अपने सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का शानदार बहुमत है.
ये भी पढ़ें: 25 साल में पहली बार ध्वस्त हुआ ठाकरे का गढ़, आगामी चुनाव होंगे चुनौतीपूर्ण