ETV Bharat / state

सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन

सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को साइबर थाना रायपुर रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है.

SIM swapping and share trading
साइबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 8 hours ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर रेंज के साइबर थाना की टीम को सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से जुड़े केस में बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने बुधवार को पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करते थे. रेंज साइबर थाना रायपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) 3,5 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है.

शेयर ट्रेडिंग में ठगी का आरोपी गिरफ्तार : पीड़ित रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में दर्ज कराई थी. इसके पहले भी पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक आरोपी फरार था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुरप्रीत सिंह लुधियाना पंजाब का रहने वाला है. आरोपी से संबंधित सभी बैंक खातों को होल्ड कराया गया है.

रेंज साइबर थाना रायपुर में मामला दर्ज होने के बाद लगातार इस मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने में पुलिस जुटी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब से आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी कमल किशोर नेताम को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे आरोपी अरुण सिन्हा को गरियाबंद से गिरफ्तार किया है : अमरेश मिश्रा, आईजी, रायपुर रेंज

सिम स्वेपिंग का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार : पीड़ित चमन लाल साहू ने बैंक अकाउंट में लिंक जिओ सिम को अज्ञात आरोपियों द्वारा E SIM में पोर्ट कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमल किशोर नेताम को थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर दूसरों को बेचता था. इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

39 लाख रुपए की ठगने वाला गिरफ्तार : पीड़ित नवीन कुमार से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से एक करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह को थाना देवभोग जिला गरियाबंद से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी ठगी की रकम को USTD के जरिए अन्य आरोपियों तक भेजा करता था. इस मामले में पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान
धान खरीदी पर चरणदास महंत का आरोप, कहा- "विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही"
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर रेंज के साइबर थाना की टीम को सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से जुड़े केस में बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने बुधवार को पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करते थे. रेंज साइबर थाना रायपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) 3,5 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है.

शेयर ट्रेडिंग में ठगी का आरोपी गिरफ्तार : पीड़ित रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में दर्ज कराई थी. इसके पहले भी पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक आरोपी फरार था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुरप्रीत सिंह लुधियाना पंजाब का रहने वाला है. आरोपी से संबंधित सभी बैंक खातों को होल्ड कराया गया है.

रेंज साइबर थाना रायपुर में मामला दर्ज होने के बाद लगातार इस मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने में पुलिस जुटी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब से आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी कमल किशोर नेताम को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे आरोपी अरुण सिन्हा को गरियाबंद से गिरफ्तार किया है : अमरेश मिश्रा, आईजी, रायपुर रेंज

सिम स्वेपिंग का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार : पीड़ित चमन लाल साहू ने बैंक अकाउंट में लिंक जिओ सिम को अज्ञात आरोपियों द्वारा E SIM में पोर्ट कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमल किशोर नेताम को थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर दूसरों को बेचता था. इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

39 लाख रुपए की ठगने वाला गिरफ्तार : पीड़ित नवीन कुमार से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से एक करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह को थाना देवभोग जिला गरियाबंद से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी ठगी की रकम को USTD के जरिए अन्य आरोपियों तक भेजा करता था. इस मामले में पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान
धान खरीदी पर चरणदास महंत का आरोप, कहा- "विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही"
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.