ETV Bharat / state

जंगली सूअर के शिकारी गिरफ्तार, पोटाश बम लगाकर करते थे हंटिंग - HUNTING IN DHAMTARI FOREST

धमतरी वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिकारियों को पकड़ा है.

HUNTING IN DHAMTARI FOREST
धमतरी सूअर का शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 8:57 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 12:13 PM IST

धमतरी: तुमराबहार से जंगली सूअर का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. इन पर आरोप है कि इन्होंने पोटाश बम लगाकर सूअर का शिकार किया. पकड़े गए तीनों आरोपी धमतरी शहर के स्टेशन पारा के रहने वाले हैं.

सूअर का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार: धमतरी वन रेंज के तुमराबहार के जंगल में जंगली सूअर का मांस बाइक से ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिकारियों ने बेरहमी से पोटाश बम लगाकर सूअर का शिकार किया और उसका मांस काटकर बेचने की तैयारी में थे. वन विभाग को इसकी भनक लगी और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा. शिकारियों के कब्जे से 24 किलो मांस, हथियार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पोटाश बम बरामद किया गया है.

धमतरी वन विभाग ने शिकार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी वन विभाग के रेंजर संदीप सोम ने बताया कि स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पोटाश बम लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया. पोटास बम को तालाब में रखा गया. सूअर जब पानी पीने पहुंचा तो पोटाश बम सूअर के जब्ड़े में फट गया. शिकारी सूअर के मांस को बेचने की तैयारी में थे. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Wild Boar Hunters Arrests in Dhamtari
शिकारियों के पास मिले हथियार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पकड़े गए आरोपियों के नाम: आरोपियों में अर्जुन सिंह 34 वर्ष, लखन सिंह भूराणी उम्र 25 वर्ष और आजाद सिंह उम्र 32 वर्ष को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 32, 50 (स), 51, 44 (अ) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

शिकार के दौरान करंट की चपेट में आकर मौत, शव छिपाने वाले साथी गिरफ्तार
शिकारी आया किसानों के सामने, तेंदुए को देख गांव में मच गई भगदड़
कैमरे में कैद बाघ, वन विभाग के अलर्ट से दहशत में लोग

धमतरी: तुमराबहार से जंगली सूअर का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. इन पर आरोप है कि इन्होंने पोटाश बम लगाकर सूअर का शिकार किया. पकड़े गए तीनों आरोपी धमतरी शहर के स्टेशन पारा के रहने वाले हैं.

सूअर का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार: धमतरी वन रेंज के तुमराबहार के जंगल में जंगली सूअर का मांस बाइक से ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिकारियों ने बेरहमी से पोटाश बम लगाकर सूअर का शिकार किया और उसका मांस काटकर बेचने की तैयारी में थे. वन विभाग को इसकी भनक लगी और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा. शिकारियों के कब्जे से 24 किलो मांस, हथियार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पोटाश बम बरामद किया गया है.

धमतरी वन विभाग ने शिकार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी वन विभाग के रेंजर संदीप सोम ने बताया कि स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पोटाश बम लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया. पोटास बम को तालाब में रखा गया. सूअर जब पानी पीने पहुंचा तो पोटाश बम सूअर के जब्ड़े में फट गया. शिकारी सूअर के मांस को बेचने की तैयारी में थे. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Wild Boar Hunters Arrests in Dhamtari
शिकारियों के पास मिले हथियार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पकड़े गए आरोपियों के नाम: आरोपियों में अर्जुन सिंह 34 वर्ष, लखन सिंह भूराणी उम्र 25 वर्ष और आजाद सिंह उम्र 32 वर्ष को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 32, 50 (स), 51, 44 (अ) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

शिकार के दौरान करंट की चपेट में आकर मौत, शव छिपाने वाले साथी गिरफ्तार
शिकारी आया किसानों के सामने, तेंदुए को देख गांव में मच गई भगदड़
कैमरे में कैद बाघ, वन विभाग के अलर्ट से दहशत में लोग
Last Updated : Feb 10, 2025, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.