शिवहर: बिहार में पिछले साल से ही रसोईया संघ द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन सरकार की अब तक इस पर नजर नहीं पड़ी है. ऐसे में शिवहर जिले में एक बार फिर से रसोईया संघ द्वारा प्रदर्शन किया गया है.
शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया: मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश रसोईया संघ के संयोजक वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र राय की अगुवाई में जिले के मध्यान भोजन रसोईया द्वारा शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. सभी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा, जहां अपनी मांगों को रखा है.
10,000 रुपए मानदेय की मांग: इस दौरान कामरेड हैदर अली रंगरेज, रामनरेश राय, शांति देवी, चंद्रिका ठाकुर, सुनैना देवी, धर्मेंद्र चौधरी, नीलम देवी, राज मंगल महतो, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों रसोईया रोषपूर्ण प्रदर्शन में शामिल रहे. सभी का कहना था कि 1650 रुपए मानदेय से घर गृहस्थी नहीं चलने वाला है. हमें 10,000 रुपए मानदेय चाहिए.
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किया अनुरोध:प्रदेश संयोजक वशिष्ठ रावत चंद्रवंशी ने कहा कि हमने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है. पत्र में बताया है कि गरीब बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी एवं अनूठी मध्यान भोजन योजना को सफल बनाने में रसोई घर का महत्वपूर्ण एवं केंद्रीय भूमिका है.