राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 साल बाद हुए RAS एसोसिएशन के चुनाव, महावीर खराड़ी बने अध्यक्ष, बोले-समयबद्ध पदोन्नति की कोशिश करेंगे - RAS Association election - RAS ASSOCIATION ELECTION

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस एसोसिएशन) के चुनाव शनिवार को आरएएस क्लब में हुए. इसमें महावीर खराड़ी अध्यक्ष चुने गए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में खराड़ी ने कहा कि RAS के प्रमोशन समय पर हो ये प्राथमिकता रहेगी.

RAS Association election
महावीर खराड़ी बने आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:59 PM IST

महावीर खराड़ी बने आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस एसोसिएशन) के 12 साल बाद चुनाव हुए. इसमें महावीर खराड़ी अध्यक्ष चुने गए. खराड़ी को 362 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक शर्मा को 286 और राकेश शर्मा को 255 मत मिले. एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार ऑनलाइन मतदान किया गया था.

चुनाव जीतने के बादETV Bharat से खास बातचीत में महावीर खराड़ी ने कहा कि RAS अधिकारी सरकार की रीढ़ की हड्डी है. दिन रात काम करते हैं. ऐसे में इनका मान सम्मान बना रहे, यह जरूरी है. फील्ड में कार्यरत अधिकारी और उनके कार्यालय का सशक्तिकरण होना चाहिए. उसे पर्याप्त साधन उपलब्ध होने चाहिए. दूरदराज क्षेत्र जैसे जैसलमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अनूपगढ़ में काम कर रहे हैं, उनकी आवाज भी हम उचित मंच पर रखेंगे.

पढ़ें: RAS एसोसिएशन आया नए जिलों व संभाग की घोषणा के समर्थन में, कहा- मील का पत्थर बनेगा ये कदम

RAS के प्रमोशन प्राथमिकता:महावीर खराड़ी ने कहा कि आरएएस के प्रमोशन समय पर हो, इसके लिए प्रयास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी.उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरएएस अधिकारी 25, 27, 30 साल तक प्रमोट नहीं हो पाते हैं, जबकि दूसरे राज्यों में 12 से 15 साल में एक अधिकारी आईएएस बन जाता है. हमारे स्टेट का जो बड़ा लार्ज स्केल है, उसके अनुसार पदों का आंवटन हो, ताकि हमारे साथियों का जल्दी प्रमोशन हो सके.प्रमोशन के लिए सरकार से बात करेंगे.

तीन प्रत्याशी थे मैदान में:राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 928 सदस्यों में से 903 सदस्यों ने ऑनलाइन मतदान किया. अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार राकेश शर्मा, अशोक शर्मा और महावीर खराडी थे. केसर लाल मीणा, दिनेश शर्मा और नीलिमा तक्षक का निर्वाचन मंडल बनाया गया. इसमें नीलिमा तक्षक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें:RAS अधिकारी डीएस मीणा सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल, गाय से टकराकर अनियंत्रित हुई कार

ई-वोटिंग से हुए चुनाव:इस चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग की सुविधा दी गई, ताकि प्रदेश के किसी भी हिस्से में ड्यूटी कर रहा आरएएस अधिकारी, जो संगठन का सदस्य है, वह मतदान कर सके. सुबह 10.15 से 11.15 बजे तक नामांकन भरा गया, इसके बाद 11.30 बजे तक प्राप्त नामांकनों की जांच की गई. 11.45 बजे तक नाम वापसी और दोपहर 12 बजे चुनाव योग्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया. मतदान दोपहर 12.15 से शाम 4.15 बजे तक किया गया.इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. बता दें कि आरएएस एसोसिएशन के मतदान के साथ चुनाव अंतिम बार 2012 में हुए थे. उसके बाद लगातार हर 2 साल बाद निर्विरोध चुनाव संपन्न होते रहे, लेकिन इस बार मतदान प्रक्रिया के साथ चुनाव संपन्न कराए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details