रानीखेत: स्व० गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में 80 लाख की लागत से बने नव निर्मित प्रशासनिक भवन व लेबर रूम का विधायक प्रमोद नैनवाल ने लोकार्पण किया. इस मौके पर डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा. मरीजों को रेफर करने से पहले सीएमएस को कारण बताना पड़ेगा.
विधायक प्रमोद नैनवाल ने प्रशासनिक भवन व लेबर रूम का किया लोकार्पण, स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिया जोर - Administrative Building
Ranikhet MLA Pramod Nainwal रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने प्रशासनिक भवन और लेबर रूम का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक प्रमोद नैनवाल ने स्वास्थ्य सेवा पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों को कमी को जल्द पूरा किया जाएगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 13, 2024, 10:11 AM IST
|Updated : Mar 13, 2024, 10:27 AM IST
स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा दुरुस्त: रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वो गंभीर हैं, इस दिशा में वो लगातार कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटलों में लंबे समय से चली आ रही डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को जल्द पाटा जाएगा. प्रमोद नैनवाल ने लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को अब इलाज के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें- सीएम धामी ने वर्चुअली ईएसआई औषधालय का किया शुभारंभ, दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों को भी दिखाई हरी झंडी
जल्द कर्मचारियों की कमी को किया जाएगा दूर : वहीं नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में कमियों की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा. चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की जाएगी तथा दूरबीन विधि से ऑपरेशन के लिए निदेशक से वार्ता करेंगे.विधायक ने चिकित्सालय में वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना. चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए. चिकित्सक संघ के अध्यक्ष अशोक टम्टा ने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक प्रमोद नैनवाल ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीएमओ डा आरसी पंत , सीएमएस डॉ. संदीप दीक्षित सहित चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी तथा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.