शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा विधायक निधि जारी कर दी गई है. वहीं, अब सोमवार से सचिवालय में होने जा रही विधायक प्राथमिकता की बैठक में भाजपा विधायक शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ने विधायक प्राथमिकता की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार ने विधायक निधि जारी कर दी है. भाजपा ने इसे दवाब में आकर विधायक निधि जारी करने की बात कही है.
भाजपा विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक दल के दबाव के चलते आखिर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतिम किस्त जारी कर दी है. यह निर्णय सरकार ने पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के दबाव में आकर लिया. उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त अब तक जारी नहीं हुई थी. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा मोर्चा खोला था. सब कुछ बंद करने के बाद अब सरकार ने विधायकों की निधि भी बंद कर दी है, इसलिए भाजपा विधायकों ने वर्चुअली बैठक कर निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक में विरोध स्वरूप भाजपा के 25 विधायक शामिल नहीं होंगे.