रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में HRTC की बस में बलात्कार का मामला सामने आया है. खनेरी की महिला ने HRTC बस ड्राइवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला का आरोप है कि बस चालक से उसकी मुलाकात नया बस अड्डा रामपुर में हुई और ड्राइवर ने उसे बस के अंदर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ U/S 376 आईपीसी में मामला दर्ज किया है.
ड्राइवर से थी जान पहचान:रामपुर की रहने वाली ये महिला विवाहित है और उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के ड्राइवर केशव राम से पहले से ही उसकी जान-पहचान थी. इसी का फायदा उठाकर केशव राम ने महिला को मिलने के लिए उसे बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. केशव राम उसे बहाने से बस के भीतर ले गया. इसके बाद वहीं, उसके साथ बलात्कार किया. करीब 2 महीने पहले इस वारदात के बाद वह डरी थी, लेकिन बाद में उसने पुलिस को इस बारे में शिकायत कर दी. वहीं, पुलिस ने इस पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.