उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video : रामपुर में हर्ष फायरिंग, महिलाओं ने बजाई तालियां, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - RAMPUR HARSH FIRING

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एक्शन मोड में पुलिस.

आरोपी की तलाश में पुलिस.
आरोपी की तलाश में पुलिस. (Photo Credit; Social media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 8:42 AM IST

रामपुर :पटवाई क्षेत्र के डहोरिया गांव में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसके बाद यह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों तक पहुंच गया. पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

रामपुर में हर्ष फायरिंग. (Video Credit; Social media)

पटवाई इलाके के डहोरिया गांव किसी व्यक्ति की विदाई के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इसका करीब 40 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहा है. आसपास कई महिलाएं भी हैं. पहली बार फायरिंग पर महिलाएं अपने कान बंद कर लेती हैं, जबकि दूसरी बार फायरिंग के कुछ देर बाद वे तालियां बजाने लगती हैं.

आशंका है कि विदाई के दौरान आए मेहमान के सामने रौब दिखाने के लिए यह हर्ष फायरिंग की गई. वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक के अलावा कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. डोहरिया गांव निवासी पलविंदर सिंह की ओर से इस वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी @पलविंदर 101 पर शेयर किया गया था. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया इस संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. थाना प्रभारी पटवाई ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :सजी-धजी दुल्हनिया ने पिस्टल से तड़तड़ाई गोलियां

यह भी पढ़ें :बर्थडे में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details