रामपुर :पटवाई क्षेत्र के डहोरिया गांव में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसके बाद यह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों तक पहुंच गया. पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पटवाई इलाके के डहोरिया गांव किसी व्यक्ति की विदाई के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इसका करीब 40 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहा है. आसपास कई महिलाएं भी हैं. पहली बार फायरिंग पर महिलाएं अपने कान बंद कर लेती हैं, जबकि दूसरी बार फायरिंग के कुछ देर बाद वे तालियां बजाने लगती हैं.
आशंका है कि विदाई के दौरान आए मेहमान के सामने रौब दिखाने के लिए यह हर्ष फायरिंग की गई. वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक के अलावा कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. डोहरिया गांव निवासी पलविंदर सिंह की ओर से इस वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी @पलविंदर 101 पर शेयर किया गया था. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.